मधुबनी़ : पंचायत आम निर्वाचन 2016 के मतगणना को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं. 2 जून को मतगणना कार्य प्रखंड मुख्यालयों पर होना निर्धारित है. डीएम ने निर्देश दिया है कि संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी, मतगणना केंद्र पर हर आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी तथा अवांछित एवं वगैर वैद्य अनुज्ञा के प्रवेश करने वाले व्यक्तियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाएगा.
मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी एवं उनकी गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें कर्तव्य मुक्त करते हुए मतगणना केंद्र से बाहर निकाल दिया जाएगा तथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. मतगणना कार्य में किसी प्रकार की धाधंली, अनियमितता की शिकायत संपुष्ट होने पर निर्वाची पदाधिकारी को पूर्णरूपेण उत्तरदायी ठहराया जाएगा एवं उन पर डीएम द्वारा
अनुशासनिक कार्रवाई के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी. आयोग के निर्देश के आलोक में मतगणना प्रक्रिया पर गहरी नजर रखने के उद्देश्य से प्रमंडलीय आयुक्त द्वारा मतगणना प्रेषक की नियुक्त की गई है. मतगणना प्रेक्षक द्वारा सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर के बाद ही निर्वाची पदाधिकारी द्वारा मतगणना के परिणाम की घोषणा की जाएगी.