मधुबनी : पांचवे चरण का मतदान के लिये जयनगर के व खजौली प्रखंडों के 29 पंचायतांे में मंगलवार को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. दोनों ही प्रखंडों में 415 मतदान केद्रों पर होने वाले चुनाव के लिये चुनाव कर्मी को रवाना कर दिया गया है. पंचायत चुनाव में जयनगर प्रखंड के 15 पंचायतों में 151 भवनों के 227 मतदान केद्रों पर 105564 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 56170 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 49389 है. वहीं खजौली प्रखंड के 14 पंचायतों में 91176 मतदाता हैं. जिसमें 48333 पुरूष एवं 42842 महिला मतदाता हैं. पाचवें चरण में जिला परिषद के कुल 4 पद, पंचायत समिति सदस्य के 39 पद, मुखिया के 29 एवं सरपंच के 29 पद पर मतदान होंगे. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के 324 पद, ग्राम कचहरी पद के 142 पद पर चुनाव होना है.
ग्राम पंचायत सदस्य पद के 79 और ग्राम कचहरी पद के 239 पद पर निर्विरोध प्रत्याशी चुने गये हैं. चुनाव पर नजर रखने के लिये जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष केद्र संख्या 06276- 224425 एवं 222296,222225 एवं फैक्स संख्या 222209 है.