खजौली : जयनगर- दरभंगा रेल खंड के खजौली व राजनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा लगातार छापेमारी कर अवैध तरीके से ट्रेन में चेन पुलिंग करने वाले आठ व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. इस रेल खंड पर लंबी दूरी की ट्रेनों को स्थानीय युवक द्वारा अवैध तरीके से रांची जयनगर, गंगा सागर एक्सप्रेस, पुरी, जयनगर, गरीब रथ सहित अन्य सुपर फास्ट ट्रेेन का वैक्यूम खोलकर इन दोनों स्टेशन पर व बीच रास्ते में रोक दिया जाता है.
जिसके चलते लंबी दूरी की ट्रेन घंटो विलंब हो जाती है. इस लेकर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश, जयनगर आरपीएफ थानाध्यक्ष श्री कांत झा के नेतृत्व में विशेष छापामारी अभियान चलाया है. आरपीएफ इंस्पेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि पकड़े गये सभी आठों युवक को रेल न्यायालय समस्तीपुर भेज दिया गया है.
वहीं उन्होंने खजौली एव राजनगर रेलवे स्टेशन क्षेत्र के जनता व जनप्रतिनिधि से अपील की है कि अपने अपने क्षेत्र के युवक को अवैध चेन पुलिंग नहीं करने को कहें. आरपीएफ पदाधिकारी अजय प्रकाश ने कहा कि चेन पुलिंग की घटना करने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.