मधुबनीः राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबों को अब मात्र तीन दिन ही मुफ्त में इलाज हो सकेगा. 31 दिसंबर को योजना की अवधि समाप्त हो जायेगी. इसके बाद गरीबों को फिर कई माह तक मुफ्त में इलाज नहीं हो सकेगा. दरअसल स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीबों को मिलने वाली मुफ्त इलाज का समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. लेकिन अब तक नये सत्र के लिए किसी बीमा कंपनी को अधिकृत तक नहीं किया जा सका है.
कैसे होगा मुफ्त इलाज
गरीबों के लिये चलाये जा रहे राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना एक बार फिर अधर में लटक गया है. सरकारी उदासीनता के कारण अब तक स्वास्थ्य कार्ड बनाने एवं इलाज के लिये किसी बीमा कंपनी को अधिकृत नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर 31 दिसंबर को विगत वर्ष में बने कार्ड पर मिलने वाली मुफ्त इलाज का समय सीमा समाप्त हो रही है. ऐसे में यदि समय से किसी कंपनी को अधिकृत नहीं किया गया है तो गरीबों को स्वास्थ्य कार्ड भी समय से नहीं बन सकेगा.
लाखों का बनना है कार्ड
जिले में लाखों गरीब का स्वास्थ्य कार्ड बनना है. जिसे पूरा करने के लिए महीनों समय लगेगा श्रम विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में 7 लाख 84 हजार गरीब परिवार है. जिनको स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मुफ्त में इलाज मिल सकता है. लेकिन इसके लिए उन्हें स्वास्थ्य कार्ड बनाना होता है. विगत वर्ष की मात्र 2 लाख के करीब गरीबों का ही कार्ड बनाया जा सका था. लेकिन जो स्थिति वर्तमान में है उसे देखते हुए विगत साल से भी कम कार्ड बनने की संभावना है.
क्या कहते हैं अधिकारी
श्रम अधीक्षक विनय कुमार ने बताया है कि 31 दिसंबर को स्वास्थ्य बीमा का समय सीमा समाप्त हो रहा है. अब तक विभाग द्वारा कोई दिशा निर्देश प्राप्त नहीं है.