मधुबनीः जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक डीएम के कार्यालय कक्ष में हुई.33 अभ्यर्थियों को विभिन्न विभागों में अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के आवेदन पर विचार किया गया गया. इसमें समाहरणालय में दो, जल संसाधन विभाग में 2, पथ निर्माण विभाग में 2, समाहरणालय संवग्र में 8, लघु सिंचाई प्रमंडल में एक, जल संसाधन विभाग में 7, नलकूप विभाग में एक, राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल में दो, पुलिस विभाग में 2, पथ निर्माण विभाग में 3, कृषि विभाग में एक, पशु पालन विभाग में 2, स्वास्थ्य विभाग में 4, फाइलेरिया विभाग में 1, उत्पाद विभाग में एक, योजना एवं विकास विभाग में 2 एवं निबंधन विभाग के एक पद पर अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी जायेगी.
जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह ने संवाद प्रेषण के समय बताया कि अब तक 29 आवेदनों पर नियुक्ति के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित है. शेष आवेदनों पर अभी पेपरों की जांच चल रही है. अनुकंपा समिति की बैठक में सभी अनुमंडलाधिकारी, सिविल सजर्न डॉ एसके सिन्हा, उत्पाद अधीक्षक कृष्ण कुमार, कृषि पदाधिकारी केके झा सहित संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.