विज्ञान के बिना विकास असंभव : पंकज
Advertisement
कार्यक्रम . वाटसन उच्च विद्यालय के विज्ञान भवन में जिलास्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित
विज्ञान के बिना विकास असंभव : पंकज मधुबनी : विज्ञान के बिना विकास असंभव है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक पंकज कुमार चौधरी ने जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला के अवसर पर कही. वाटसन उच्च विद्यालय के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों […]
मधुबनी : विज्ञान के बिना विकास असंभव है. उक्त बातें राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक पंकज कुमार चौधरी ने जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी सह पुस्तक मेला के अवसर पर कही. वाटसन उच्च विद्यालय के विज्ञान भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रवेश द्वार पर बना अंतरिक्ष यात्री का मॉडल लोगों के आकर्षण का केंद्र बना था.
एक किमी तक मिलेगी सूचना :
अगर किसी गांव में अचानक बाढ़ आ गई तो इसकी सूचना कैसे रेडियो पर मिले इस प्रोजेक्ट को तैयार किया आदित्य सुमन नामक छात्र ने. उसने मोबाइल से रेडियो तक एफएम के माध्यम से पहुंचाने का वैज्ञानिक परियोजना प्रस्तुत किया. वहीं चंद्रभूषण कुमार नामक छात्र ने कोल्ड ड्रिंक्स व टयूब के सहारे बनाया गया लाइफ बेल्ट का प्रदर्शन किया.
आरजू कुमार नामक छात्र ने उर्जा की खपत रोकने के लिये बिना स्विच ऑन किये बिजली का बल्ब ताली बजाकर जलाने का वैज्ञानिक प्रदर्शन किया. विवेक कुमार ने कीट पतंग को खेत में मारने के लिये वैज्ञानिक उपकरण का प्रदर्शन किया.
माचिस की तिल्ली से टेबल लैंब में लगे एलइडी बल्ब को जलाकर रूपम कुमार ने खूब तालियां बटोरी.
कई अन्य रोचक वैज्ञानिक प्रोजेक्ट का भी प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के विज्ञान शिक्षकों ने भी भाग लिया.
क्या कहते हैं अधिकारी
माध्यमिक शिक्षा के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि मध्य विद्यालय महथा के छात्र छात्राओं का प्रदर्श उत्कृष्ट रहा. अन्य विद्यालयों का प्रयास भी सार्थक रहा. सभी छात्रों को विज्ञान के प्रति खोजी प्रवृत्ति रखनी चाहिये. श्री चौधरी ने अधिक से अधिक विज्ञान की पुस्तकों का अध्ययन करने का छात्रों को सलाह दी.
छात्रों ने दिया वैज्ञानिक प्रतिभा का परिचय
खोजी प्रतिभा का दिया परिचय
प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने अपनी खोजी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया. स्वचालित नल के मॉडल का प्रदर्शन कर रानी कुमारी ने लोगों का दिल जीत लिया. इसमें स्टैंड पर बर्तन रखने के बाद ही नल से पानी निकलता है. रानी ने कहा कि जल संरक्षण को लेकर उसने यह प्रोजेक्ट तैयार किया है. वहीं राखी कुमारी ने गमला को वैज्ञानिक विधि से फ्रीज बनाया था. उसने बताया कि इस फ्रीज को किचेन में फलों व सब्जियों को अधिक दिनों तक रखा जा सकता है. सपना कुमारी का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement