18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में भरे जायेंगे स्कूल इंफॉरमेशन शिड्यूल

मधुबनी : 31 मार्च 2016 को पुराना शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जायेगा. 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. सत्र के शुरू में बिहार सरकार ने सभी प्रधानाध्यापक को स्कूल इंफारमेशन शिड्यूल भरने का निर्देश दिया है. इससे सरकार को विद्यालयों की स्थिति की जानकारी मिलेगी. जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में […]

मधुबनी : 31 मार्च 2016 को पुराना शैक्षणिक सत्र समाप्त हो जायेगा. 1 अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा. सत्र के शुरू में बिहार सरकार ने सभी प्रधानाध्यापक को स्कूल इंफारमेशन शिड्यूल भरने का निर्देश दिया है. इससे सरकार को विद्यालयों की स्थिति की जानकारी मिलेगी. जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं कक्षा में मूल्यांकन परीक्षा लेने का आदेश जारी हो गया है. 29 मार्च और 30 मार्च को जिले के सभी मध्य विद्यालयों में कक्षा आठ की परीक्षा लने की सरकार ने आदेश जारी कर दिया है. इस मूल्यांकन के बाद छात्रों को ए,बी,सी ग्रेड दिया जायेगा.
परीक्षा जिस विद्यालय में छात्र पढता है उसी विद्यालय में होगी. यह घोषणा होते ही लोगों की निजी मध्य विद्यालयों पर लगी है. इसी को देखते हुये सभी विद्यालयों से सूचनाएं प्रधानाध्यापकों को देनी होगी. क्या सभी विद्यालयों में जितने वर्ग हैं उतने क्लास रूम हैं. छात्राओं के लिये अलग शौचालय है कि नहीं,चापाकल की व्यवस्था विद्यालय में है कि नहीं इसकी जानकारी लेकर समीक्षा की जायेगी. विद्यालयों में बिजली का कनेक्सन है या नहीं पर भी विचार होगा. प्रधानाध्यापकों को यह सूचना देनी होगी कि विद्यालयों में मध्याह्न भोजन चल रही है या नहीं. किचेन शेड है या नहीं. थाली,ग्लास व कटोरा है कि नहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें