11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को मिले दो करोड़

मधुबनी. प्रारंभिक विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण के लिये मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत जिले के 2961 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को 20-20 हजार रुपये प्रति विद्यालय दिये गये हैं. इसके जिले को 2 करोड़ 12 लाख रुपये दिये गये हैं. पूरे बिहार के लिये इस मद में 58 करोड़ 45 लाख रुपये दिये गये हैं. […]

मधुबनी. प्रारंभिक विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण के लिये मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के अंतर्गत जिले के 2961 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों को 20-20 हजार रुपये प्रति विद्यालय दिये गये हैं. इसके जिले को 2 करोड़ 12 लाख रुपये दिये गये हैं. पूरे बिहार के लिये इस मद में 58 करोड़ 45 लाख रुपये दिये गये हैं.

छात्रों के ऐतिहासिक व सांस्कृतिक ज्ञानवर्द्धन के साथ साथ उनके मनोरंजन के लिये बिहार सरकार के द्वारा यह योजना शुरू कर दी गई है. इसके अंतर्गत वाहनों से छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक व पौरिाणिक महत्व के स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा. साथ ही विज्ञान,स्थापत्य कला,प्रमुख नदियों व उद्योगों को भी परिभ्रमण के दौरान छात्र व छात्राएं करीब से देखेंगे. उन्हें विधान सभा व विधान परिषद की कार्यवाही को भी करीब से देखने का मौका मिलेगा. सरकार का मानना है कि इससे छात्रों का सर्वांगीण विकास होगा.

60 हजार रुपये जिले को मुख्यमंत्री परिभ्रमण योजना के लिये दिये गये हैं. वहीं दरभंगा जिला को मात्र 1 करोड़ 82 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं. पूर्वी चंपारण जिले को 2 करोड़ 71 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं. पश्चिमी चंपारण को 1 लाख 84 हजार 20 हजार, वैशाली को 1 करोड़ 93 लाख, सुपौल को 1 करोड़ 24 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं. समस्तीपुर को 1 करोड़ 97 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं. मुजफ्फरपुर को 2 करोड़ 80 लाख 60 हजार रुपये दिये गये हैं. बिहार के सभी जिले को 58 करोड़ 45 लाख रुपये दिये गये हैं.

मधुबनी. समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पस कोऑपरेटिव के कैशियर नीरज कुमार को गायब हुए 10 दिन हो गए है पर अब तक गायब कैशियर का सुराग पुलिस को नहीं मिला है. समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी के कर्मी केशव कुमार द्वारा नगर थाना में 26 फरवरी को एक सनहा दर्ज कराया था कि सोसायटी के कैशियर नीरज कुमार ने सोसायटी के 6 लाख रुपया उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में जमा करने गया था पर ना तो उसने उक्त रकम बैंक में जमा ही कराया और ना ही वह अपने कार्यालय वापस आया. उसी दिन से वह गायब है.

परिजन ने दर्ज कराया था एफआईआर

वहीं नीरज कुमार के चाचा अजीत सिंह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि नीरज कुमार के गायब होने की सूचना उसे समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पस सोसायटी के कर्मियों द्वारा उन्हें सूचना मिला है कि मेरा भतीजा नीरज कुमार बैंक में छह लाख रुपया जमा कराने गया था पर इसके बाद से वह गायब है.

अजीत सिंह ने नगर थाना को अपने स्तर पर खोजबीन कर पता लगाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी. नगर थाना में लापता कर्मी नीरज कुमार के गायब होने से संबंधित प्राथमिकी कांड संख्या 61/16 दर्ज हैं.

भाई पहुंचा नगर थाना : दिल्ली में ऑटो रिक्सा चलाकर भरण पोषण करने वाले अमित कुमार जो लापता कैशियर नीरज कुमार का बड़ा भाई है रविवार को नगर थाना पर कहा कि उसके भाई के लापता होने के मामले से परिवार चिंतित है. मां की हालत खराब हो रही है. 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं चल पा रहा है. उसके दोनों मोबाइल स्वीच ऑफ है. ना तो पुलिस ही उसे ढ़ूंढ़ पाई है और ना ही सोसाइटी के कर्मी ही इस बाबत कोई जानकारी दे रहे हैं. संदेह प्रेम प्रसंग को लेकर भी जताया जा रहा है. लापता कैशियर के भाई अमित कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग की बातें तो मैने भी सुनी है पर इस बाबत परिवार वालों को कुछ भी पता नहीं चल रहा है.

कर्मी भी हैं परेशान : समृद्ध जीवन मल्टी स्टेट मल्टी पर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी के कर्मी भी रविवार को नगर थाना पर पहुंच कर छह लाख रुपया लेकर लापता कैशियर के संबंध में नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने जानकारी देते हुए उसे खोजने की गुहार लगाई. कर्मियों में केशव कुमार एवं अन्य कर्मियों का कहना था कि वे लोग अपने स्तर से भी इस मामले में लापता कर्मी की तलाश की है पर कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो रहा है.

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष : इस मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष सह निरीक्षक युगेश चंद्रा ने बताया कि मामला विवादास्पद प्रतीत होता है. इस बात का अनुसंधान कराया जा रहा है कि आखिर वह गायब होकर गया कहां. पुलिस की दो टीम गायब कर्मी के तलाश में लगायी गयी है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें