पंडौल : पंडौल थाना में दर्ज मामले के अनुसार पंडौल पुलिस ने सिसोना से गायब एक नाबालिग लड़की सहित एक युवक को बगहा जिला के गोबर्धना से बरामद करने में कामयाब हुई है. पंडौल थानाध्यक्ष रूपक रंजन के अनुसार सात फरवरी को लड़की के दादा ने थाना में आवेदन देकर शिकायत की थी कि उनकी पोती गायब है .
पुलिस जांच के अनुसार उस लड़की का प्रेम प्रसंग बेतिया जिला के जितिया गांव निवासी दीपक शर्मा से हो गया . पुलिस के अनुसार लड़की प्रत्येक दिन कोचिंग के लिये ट्रेन से मधुबनी आती जाती थी जिसके बाद उसे मधुबनी रेलवे स्टेशन पर ठेकेदारी कर रहे है दीपक शर्मा से प्रेम हो गया. सात फरवरी को लड़की घर से कोचिंग जाने को कह कर निकली पर घर नहीं लौटी . जिसके बाद दादा ने पंडौल थाना में शिकायत दर्ज करायी .पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों को बगहा जिला से बरामद किया. लड़की को मेडिकल जांच के लिये मधुबनी भेज दिया गया.