मधुबनीः जिप अध्यक्ष नसीमा खातून के उपर सदस्यों न े अविश्वास प्रस्ताव लगा दिया है. गुरुवार को जिप सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव संबंधी आवेदन सौंपा. पदाधिकारी को दिये आवेदन में 26 सदस्यों ने हस्ताक्षर किया है. जिसमें विक्रमशीला देवी, मो. साजिद हुसैन, अशोक कुमार झा, गुलाब देवी, हदीसा खातून, अमोला देवी, रामदा देवी, उर्मीला देवी, गंगाधर पासवान, सुमित्र देवी, धानो देवी, रेणु, रजनी देवी, संगीता राय, इंद्र कला देवी, भोला सादा, लक्ष्मेश्वर राय, अजय भगत, मो. कलीम, वीणा देवी, गणपति झा, जावेद अनवर, उषा देवी, सीता देवी, मो. रफीक एवं बेबी झा शामिल हैं.
हालांकि इनमें से जिप सदस्य बेबी झा ने अपने हस्ताक्षर को फर्जी बताया है. विगत पांच माह से ध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने की अंदरूनी पहल चल रही थी. विगत आठ जुलाई को उपाध्यक्ष के उपर लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान हुए हो हंगामें के दौरान ही आक्रोशित सदस्यों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने का ऐलान कर दिया था. जिप सदस्य विक्रमशीला देवी एवं अशोक कु मार झा के नेतृत्व में आक्रोशित सदस्य जिप अध्यक्ष के खिलाफ नारेवाजी करते हुए जिप कार्यालय से जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचे. इन सदस्यों ने जिप अध्यक्ष के द्वारा कथित तौर पर उनके पति द्वारा सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने, उपसमिति के द्वारा मनमानी करने सहित कई अन्य आरोप लगाये है.
फर्जी हस्ताक्षर का आरोप
जिप अध्यक्ष के खिलाफ लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर जिन 26 जिप सदस्यों का हस्ताक्षर लिया गया है उसमें से जिप सदस्य बेबी झा ने कथित तौर पर फर्जी हस्ताक्षर होने की बात बतायी है. अविश्वास प्रस्ताव वाला आवेदन सदस्यों द्वारा जिला पदाधिकारी को सौंपने के कुछ देर बाद ही जिप में नयी रणनीति बनने लगी . जिप अध्यक्ष नसीमा खातून के आवास पर ही प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. जिसमें एक ओर जहां जिप अध्यक्ष ने नाराज सदस्यों द्वारा उनके विरुद्ध लगाये गये आरोप को बेबुनियाद व मनगढ़ंत बताया है.
वहीं जिप सदस्य बेबी झा ने अविश्वास प्रस्ताव पर उनके हस्ताक्षर नहीं करने की बात बताते हुए कथित तौर पर अविश्वास प्रस्ताव का नेतृत्व करने वालों पर फर्जी हस्ताक्षर करने की बात बताते हुए स्थानीय थाना में जाल साजी का मामला जल्द ही दर्ज कराने की बात कही है. प्रेस वार्ता के दौरान अध्यक्ष नसीमा खातून ने कहा कि यदि मेरे पति द्वारा सदस्यों का अपमान किया जाता तो सदस्य कभी भी इस बात की शिकायत करते लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ. अन्य आरोप को भी बेबुनियाद बताया है. इस दौरान उपाध्यक्ष भारत भूषण, शीला देवी, वसीर हुसैन, मो. तौआव अंसारी, विरेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.