महिला वोटरों ने दिखाया उत्साह
Advertisement
विस उपचुनाव . 64.10 फीसदी महिला तो 47.61 फीसदी पुरुष वोटर ने डाले वोट
महिला वोटरों ने दिखाया उत्साह मधुबनी : हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में महिला वोटरों ने पुरुष वोटरों की अपेक्षा अधिक उत्साह दिखाया. घरों से हर उम्र्र की महिलाएं बाहर निकल घंटों बूथ पर लाईन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिस कारण पुरुष वोटरों की अपेक्षा करीब 13 फीसदी अधिक महिला वोटरों ने वोट […]
मधुबनी : हरलाखी विधानसभा उपचुनाव में महिला वोटरों ने पुरुष वोटरों की अपेक्षा अधिक उत्साह दिखाया. घरों से हर उम्र्र की महिलाएं बाहर निकल घंटों बूथ पर लाईन में लग कर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिस कारण पुरुष वोटरों की अपेक्षा करीब 13 फीसदी अधिक महिला वोटरों ने वोट डाले.
जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 35 हजार 569 है. जिसमें से 64 हजार 546 वोटरों ने वोट डाले. जबकि महिला वोटरों की कुल संख्या 1 लाख 22 हजार 794 है. जिसमें से 78 हजार 721 महिला वोटर ने वोट डाले. चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिये प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किये थे.
इसके तहत सीमा को सील करने के साथ ही हर बूथ पर केंद्रीय पुलिस बलों के साथ साथ जिला पुलिस बल को तैनात किया गया था.
वहीं 50 बूथ से वेबकास्टिंग की जा रही थी. इसके अलावे सभी 242 बूथों पर एड्रायड मोबाइल सुविधा दी गयी थी. चुनाव में निरोधात्मक कार्रवाई के तहत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
जिन्हें बाद में बंध पत्र भरकर छोड़ दिया गया. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने चुनाव के बाद प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव पूरी तरह शांति एवं निष्पक्ष संपन्न कराया गया है.
इस दौरान तीन बूथों पर इवीएम में तकनीकी खराबी आने की सूचना मिली. जिसे तत्काल बदल दिया गया.
मतगणना 16 को
मधुबनी . हरलाखी विधान सभा उपचुनाव का मतगणना 16 फरवरी को आर के कॉलेज परिसर में होगा. इसके लिये प्रशासन ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है. हालांकि मतदान के बाद इसी परिसर में बने बज्रगह में ईवीएम को रखा गया है.
जिसके लिये त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. इसके तहत आर के कॉलेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर बिहार पुलिस के जवान तैनात हैं. जबकि इसके बाद बिहार सैन्य पुलिस के जवान पूरी तरह तत्पर हैं जबकि बज्रगृह के नजदीक केंद्रीय पुलिस बल के जवान को तैनात किया गया है. बज्रगृह के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement