मधुबनी : करोड़ों रुपये राजस्व प्रदान करने वाला राष्ट्रीय बचत कार्यालय जर्जर एसबेस्टस के छोटे से कमरे में चल रहा है. अभिलेखों की सुरक्षा खतरे में है. दीवाल की हालत दयनीय है. इस कार्यालय का लक्ष्य लोगों का भविष्य बचत के माध्यम से सुरक्षित करना है. पर इस कार्यालय में कागजातों की सुरक्षा खतरे में है.
Advertisement
जर्जर कमरे में बचत की नसीहत
मधुबनी : करोड़ों रुपये राजस्व प्रदान करने वाला राष्ट्रीय बचत कार्यालय जर्जर एसबेस्टस के छोटे से कमरे में चल रहा है. अभिलेखों की सुरक्षा खतरे में है. दीवाल की हालत दयनीय है. इस कार्यालय का लक्ष्य लोगों का भविष्य बचत के माध्यम से सुरक्षित करना है. पर इस कार्यालय में कागजातों की सुरक्षा खतरे में […]
उपलब्धि 55.58 करोड़
राष्ट्रीय बचत कार्यालय का जिला में 62 करोड़ वसूली का लक्ष्य है. इसमें जनवरी 2016 तक 55 करोड़ 558 लाख रुपये की वसूली हो चुकी है. उपलब्धि 89.64 प्रतिशत है. कार्यालय सूत्रों का कहना है कि मार्च 2016 तक हर हाल में लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जायेगा.
महिला आवर्ती जमा योजना में सात करोड़ 33 लाख,डाक घर बचत खाता में 2 करोड़ 57 लाख,सावधि जमा खाता में 17 करोड़ 41 लाख,राष्ट्रीय बचत पत्र में 17 करोड़ 41 लाख,किसान विकास पत्र में 3 करोड़ 64 लाख,मासिक आय योजना में 15 करोड़ 37 लाख,मासिक अन्य योजना में 15 करोड़ 37 लाख,एनएससी में एक करोड़ 12 लाख, लोक भविष्य निधि में 9 करोड़ रुपये की उपलब्धि हासिल हुई. सुकन्या समृद्धि योजना में उपलब्धि 23 लाख 37 हजार 700 रुपये हैं.
कार्यालय बदलने की पहल नहीं
जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय बचत को बढावा देने के लिये काफी प्रयास किया जाता है पर कार्यालय बदलने के लिये अभी तक ठोस पहल नहीं की गई है. पूर्व में यह कार्यालय समाहरणालय के मुख्य भवन में चलता था पर बाद में इसे एसबेस्टस के जर्जर कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया.
जहां पिछले कई सालोें से चल रहा है. कार्यालय में सहायक बचत पदाधिकारी के दो व आदेशपाल का एक पद रिक्त है.
एजेंट के बैठने की जगह नहीं
इस कार्यालय के अधीन 175 महिला व 150 पुरुष एजेंट हैं. पर कार्यालय में जगह इतनी कम है कि एक साथ महिला या पुरुष एजेंट घुस नहीं सकते. उनकी बैठक एक साथ नहीं हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement