मधुबनीः जिले के किसानों की विगत आठ माह की प्रतीक्षा अब जल्द ही समाप्त होने वाली है. आगामी 25 व 26 दिसंबर को जिला मुख्यालय में दो दिवसीय किसान मेला का आयोजन होने की संभावना व्यक्त की जा रही है. इसके लिये विभाग ने निदेशालय को तिथि निर्धारण कर मेला लगाने की अनुमति मांगी है.
उक्त तिथि को मेला आयोजन होने की अधिक संभावना है. हालांकि अब तक कृषि विभाग को ना तो कृषि यंत्र का लक्ष्य दिया गया है और ना ही कृषि यंत्र पर मिलने वाले अनुदान की राशि संबंधी कोई दिशा निर्देश ही प्राप्त हुआ है. इस कारण विभाग अभी कुछ भी बताने व मेला के आयोजन संबंधी विस्तृत जानकारी देने में असमर्थता जता रही है. विगत अप्रैल माह के बाद जिले में यह पहला किसान मेला होगा. इस मेले की संभावना के बाद किसानों में व्यापक उत्साह देखा जा रहा है. मेले की तैयारी में जिला के खाद बीज विक्रेता, कृषि यंत्र विक्रेता व विभागीय कर्मचारी व पदाधिकारी जोर शोर से जुटे हुए हैं. इस मेले में खरीदे गये यंत्र पर किसानों को अनुदान दिया जायेगा. हालांकि निदेशालय द्वारा अनुदान की राशि व यंत्र का लक्ष्य नहीं मिलने के कारण विभाग में ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है.
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने बताया है कि निदेशालय को 25 एवं 26 दिसंबर को किसान मेला लगाने संबंधी पत्रचार किया गया है. संभावना है कि मेला का आयोजन उक्त तिथि को होगी.