फुलपरास : प्रखंड के बीआरसी भवन के सभा कक्ष में बीइओ की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और सीआरसी, बीआरसी की बैठक हुई. इसमें सर्वशिक्षा अभियान की पूर्व में दी गयी. राशि का समायोजन कर उपयोगिता प्रमाण पत्र 24 घंटे के अंदर जमा नहीं करने वाले संबंधित प्रधानाध्यापकों पर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया.
बीइओ देवनाथ प्रसाद ने कहा कि पूर्व में सभी विद्यालयों में सर्व शिक्षा अभियान एवं इएनपीइजीएल योजना की राशि विद्यालयों के शिक्षा समिति के खातों में दिया गया है. इसका सामंजस अभी तक उपयोगिता प्रमाण पत्र के द्वारा अद्यतन जमा नहीं किया गया है. जिस विद्यालय ने योजना का कार्य कर लिया है उसका उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं जमा है तथा जहां पर अभी तक योजना की राशि खाता में ही है उसका मदवार ड्राॅफ बना कर सीआरसी से अभिप्रमाणित करा कर 24 घंटा के भीतर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया गया है.
जिन संबंधित प्रधानाध्यापकों के द्वारा ससमय सीमा के अंदर निर्देश का पालन नहीं किया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बीइओ श्री प्रसाद ने कहा कि विद्यालय का कैश बुक, बैंक बुक सहित अन्य पंजी के साथ अभिप्रमाणित प्रति कार्यालय में जमा की जाये. जिला से प्रखंड से समायोजन को लेकर बार बार प्रतिवेदन की मांग की गयी थी, लेकिन प्रधानाध्यापकों के द्वारा नहीं दिया गया है. बैठक में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापक, बीआरसी सीआरसी के अलावा कमलेश कैवार, रामकृष्ण यादव, सुरेंद्र सिंह व राकेश सिंह उपस्थित थे.