फर्जी नौकरी देने के नाम पर बहाली करने वाले आठ आरोपित भेजे गये जेल
Advertisement
बहाली के नाम पर उगाहे डेढ़ करोड़
फर्जी नौकरी देने के नाम पर बहाली करने वाले आठ आरोपित भेजे गये जेल कंपनी द्वारा एक माह के अंदर सेंट्रल बैंक के खाते से निकाले 55 लाख रुपये मधुबनी : ग्लेज इंडिया लिमिटेड के फ्रेंचाइची के रूप में कार्य कर रहे मेसर्स वरुण ट्रेडर्स, एमबीआइ में कार्य कर रहे नौ लोगों की गिरफ्तारी शनिवार […]
कंपनी द्वारा एक माह के अंदर सेंट्रल बैंक के खाते से निकाले 55 लाख रुपये
मधुबनी : ग्लेज इंडिया लिमिटेड के फ्रेंचाइची के रूप में कार्य कर रहे मेसर्स वरुण ट्रेडर्स, एमबीआइ में कार्य कर रहे नौ लोगों की गिरफ्तारी शनिवार को हुई थी. इस मामले में शनिवार व रविवार देर शाम तक पुलिस की जांच पड़ताल के बाद आठ लोगों को कोर्ट में प्रस्तुत किया. कोर्ट ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया.
नगर थानाध्यक्ष युगेश चंद्रा ने बताया कि मेसर्स वरुण ट्रेडर्स एमवीआइ के नाम पर 860 भोले भाले नौजवानों से 17 हजार प्रति व्यक्ति के हिसाब से कंपनी के संचालकों ने एक करोड़ 50 लाख 50 रुपये की अवैध वसूली की. कंपनी के संचालक द्वारा बेरोजगार युवकों को 12 हजार प्रतिमाह नौकरी देने के बहाने साक्षात्कार देने के लिए बुलाते थे एवं उन्हें झांसा देकर नौकरी देने का प्रलोभन देते थे.
नौकरी पाने के बाद उन बेरोजगार युवकों को प्रशिक्षण दिया जाता था एवं 15 दिनों के 15 प्रशिक्षण देने के बाद उन्हें बाजार में कासमेटिक्स एवं जैविक खाद बेचने का एक कीट थमा देते. डोर टू डोर वे नौजवान लड़को को समान बेचने का प्रशिक्षण देते थे. सामानों के बिक्री के अनुपात में उन्हें कमीशन दिया जाता था. दो दिनों तक पुलिस द्वारा कंपनी के पेपरों की छानबीन के बाद यह भी सामने आई कि कंपनी के प्रबंधक बाहर के जिलों के लड़को को इस जिला में नौकरी देने के नाम पर बुलाते थे.
सीवान का हैं सरगना
नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मेसर्स वरुण ट्रेडर्स एमबीआइ के नाम से चला रहे कंपनी के तीन लोग इसके प्रभारी थे. अभिमन्यु प्रसाद वरूण कुमार एवं संतोष यादव इसके संचालक थे. ये तीनों सीवान जिला के हैं. साथ ही इनके कंपनी में लोगों को झांसा देकर बहाली के लिए लाने वाले दलाल के रूप में कार्य करने वालों में मुकेश राय देवघर, नितेश कुमार सिंह सीवान, सिलिप कुमार राय बांका, शनि कुमार आरा, एवं कहफुल बड़ाअंसारी कैमूर जिला का निवासी है.
मकान मालिक भी संदेह के घेरे में
ट्रेडर्स का मुख्य कार्यालय कोतवाली चौक अवस्थित एक हवलदार के मकान में हैं. हवलदार की पत्नी इंद्रासन देवी के नाम पर किराया का इकरार नामा बना है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में मकान मालिक के भूमिका की भी जांच करायी जायेगी.
इन धाराओं में हुई प्राथमिकी
आवेदक मनोज यादव के द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी में पुलिस ने आठों आरोपियों के विरुद्ध 420, 406, 120 बी, 109, 312, 467, 468 व 471 आइपीसी की धारा लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement