मधुबनीः पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र ने जिले में विधि व्यवस्था में सुधार के लिये कई थानाध्यक्षों एवं दो पुलिस निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. खजौली थानाध्यक्ष संजय कुमार को लदनियां का थानाध्यक्ष, जेपी सिंह लदनियां के थानाध्यक्ष को झंझारपुर का थानाध्यक्ष बनाया गया है. रूद्र पुर के थानाध्यक्ष रविंद्र प्रसाद को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं झंझारपुर के थानाध्यक्ष सुरेंद्र लाल देव का तबादला रूद्रपुर थानाध्यक्ष के रूप में किया गया है.
नगर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार 5 को सकरी के थानाध्यक्ष मधुरेंद्र किशोर को खजाैली का थानाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षकों में अजय कुमार सिंह को झंझारपुर का सदर इंस्पेक्टर बनाया गया है. लौकहा थानाध्यक्ष अनिल कुमार को सदर सर्किल का इंस्पेक्टर बनाया गया है. लौकहा थानाध्यक्ष का प्रभार पुलिस लाइन से विक्रम झा को दिया गया है.
नगर थाना के अवर निरीक्षक दिलीप मिश्र, देव कृष्ण कुंवर एवं विजय राम को स्थानांतरण एसटी एससी थाना में किया गया है. वहीं अवर निरीक्षक रीझन पासवान को लाइन हाजिर कर दिया गया. नगर थाना के ही अवर निरीक्षक धीरज कुमार एवं डा. ललन पासवान को जमालपुर प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया हैं.
विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम
मधुबनी . विश्व एड्स दिवस के मौके पर बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान एड्स रोगों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही कहा कि एड्स छुआ छूत से नहीं होता है. रोगी के साथ भोजन करने, साथ चलने, साथ खाने या बैठने से नहीं होता है.
साथ ही कहा कि एड्स असुरक्षित यौन संबंध असुरक्षित खून चढ़ाना, असुरक्षित इंजेकशन सहित अन्य कारण से होता है.