17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सक्रिय अपराधियों पर लगेगा सीसीए

मधुबनीः जिले में ऐसे कई दूर्दात अपराधियों को चिह्न्ति किया गया है जिन्होंने जिला में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है ऐसे चिह्न्ति अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त बाते एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को क्राइम की बैठक के पश्चात बताया. उन्होंने कहा कि अपराधी सिकंदर यादव, […]

मधुबनीः जिले में ऐसे कई दूर्दात अपराधियों को चिह्न्ति किया गया है जिन्होंने जिला में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है ऐसे चिह्न्ति अपराधियों पर सीसीए एक्ट लगाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उक्त बाते एसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बुधवार को क्राइम की बैठक के पश्चात बताया. उन्होंने कहा कि अपराधी सिकंदर यादव, विजय मार्शल दिल्ली में गिरफ्तार संजय झा, बेचन पासवान सहित 10 ऐसे अपराधियों के विरुद्ध यह कार्रवाई की गई है.

अपराधी पवन साह व राधे साह पर भी भारी इनाम की घोषणा का प्रस्ताव भेजा गया है. मासिक क्राइम बैठक में आगामी लोक सभा चुनाव को देखते हुए कोर्ट से जारी वारंटी को शीघ्र गिरफ्तार करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया गया है. जिले में ग्रामीण निगरानी समिति का गठन किया जायेगा जो आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्न्ति करेंगा. क्राइम बैठक में एसपी ने जहां कई थाना प्रभारियों को कांडों के निष्पादन में लापरवाही को लेकर निदान की सजा दी गई वहीं कई थानाध्यक्षों एवं पुलिस अवर निरिक्षकों को कांडों के निष्पादन में अच्छे कार्य करने पर पुरस्कृत भी किया गया.

जिन पुलिस अधिकारियों को निंदन की सजा दी गई उनमें थानाध्यक्ष पंडौल संजय झा, थानाध्यक्ष रहिका श्रीनिवास सिंह, थानाध्यक्ष खजाैली संजय कुमार, ओपी अध्यक्ष पतौना राम चंद्र राम, अवर निरीक्षक बाबू राम पांडेय शामिल हैं. वहीं पुरस्कृत होने वाले पदाधिकारियों में थानाध्यक्ष सकरी मधुरेंद्र किशोर, थानाध्यक्ष घोघरडीहा श्रीकांत कुमार, थानाध्यक्ष साहरघाट कुमार ब्रजेश, थानाध्यक्ष लखनौर अमीत कुमार, थानाध्यक्ष भैरवस्थान निर्मल कुमार, झंझारपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र लाल देव, लखनौर थानाध्यक्ष अजीत कुमार, ओपी अध्यक्ष आरएस शिविर संजय कुमार प्रथम, थानाध्यक्ष दीपक कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष युगेश चंद्र, थानाध्यक्ष खुटौना महाकांत सिंह, ओपी अध्यक्ष ललमनिया रंजीत कुमार महतो, अवर निरिक्षक प्रेम कुमार भारती पंडौल, सूर्य नाथ तिवारी सकरी, मथुरा दास रहिका, ब्रज किशोर सिंह खजौली, राम बाबू प्रसाद खजौली, प्रमोद कुमार, अजीत कुमार चौधरी, अनिल कुमार, राजनगर, ताराकांत चौधरी, निर्मल राम फुलपरास, राम नाथ प्रसाद, कृष्ण कांत मंडल लौकही थाना, महेंद्र पासवान जयनगर, नवीन सिंह देवधा, राम इकबाल सिंह बासोपट्टी, उपेंद्र सिंह अंधराठाढ़ी, राज कुमार पांडेय मधेपुर, छोटन शर्मा लखनौर, सहायक अवर निरीक्षक अमर नाथ सिंह रहिका शामिल है. इन पुलिस अधिकारियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जीएस मार्क से पुरस्कृत किया गया है. वहीं पुलिस निरीक्षक अनिमेश कुमार एवं पुलिस निरीक्षक फुलपरास नरेश शर्मा को जेएस मार्क के लिए पुलिस उपमहानिदेशक दरभंगा प्रक्षेत्र को अनुशंसा किया गया है. पुलिस अधीक्षक की क्राइम बैठक में पांचों अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी एवं जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें