फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला के पास एनएच-57 पर गुरुवार की अहले सुबह पटना से सहरसा जा रही बस ने पूर्व से दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया. इस हादसे में बस चालक सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मृतकाें में एक की पहचान पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र रमना मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय
Advertisement
फुलपरास में बस ने ट्रक में मारी ठोकर, चार मरे
फुलपरास (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के पुरवारी टोला के पास एनएच-57 पर गुरुवार की अहले सुबह पटना से सहरसा जा रही बस ने पूर्व से दुर्घटनाग्रस्त एक ट्रक को पीछे से ठोकर मार दिया. इस हादसे में बस चालक सहित चार लोगों की मौत मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि एक दर्जन यात्री गंभीर […]
फुलपरास में बस
राजेश कुमार के रूप में की गयी है. वहीं तीन मृतकों की पहचान देर शाम तक नहीं हो सकी थी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात करीब 3:50 बजे अचानक एनएच-57 पर तेज आवाज हुई. आवाज सुनते ही उन्हें किसी भयानक दुर्घटना की आशंका हो गयी. लोगों ने तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंच गयी. बताया जाता है कि सड़क के दाहिने ओर तीन दिन पहले दुर्घटना के बाद एक ट्रक खड़ा था.
बस चालक कुहासे के कारण सड़क पर लगे ट्रक को नहीं देख सका और सीधे ठोकर मार दी. रफ्तार तेज होने के कारण बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इससे आगे केबिन में बैठे चार लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में बस का चालक भी शामिल है.
घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों ने घायलाें को बस से निकाल कर इलाज के लिए भेजा. इनमें करीब एक दर्जन घायलों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया गया.
ये हैं घायल
घायलों में जमुआ सुपौल निवासी 55 वर्षीय ब्रह्मानंद झा, पटना बख्तियारपुर निवासी 38 वर्षीय मो गुलजार देवी, बगराहा निवासी नरेंद्र सिंह, अररिया निवासी सूर्यनारायण यादव, पार्वती देवी, पुष्पा कुमारी, लक्ष्मीनाथ मंडल, विनोद कुमार (37), विनोद मंडल (26), सोती लाल साह (44) व रामशंकर कुमार (17) शामिल हैं. सभी घायल यात्रियों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रेफरल अस्पताल से डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. इधर, जिन यात्रियों को हल्की चोटें आयी थीं, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement