21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिटायर्ड एलआइसी अधिकारी के घर डाका

खजौली (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के दतुआर गांव में रविवार देर रात दो दर्जन अपराधियों ने एलआइसी के रिटायर्ड अधिकारी सुरेंद्र नारायण सिंह के घर जमकर लूट पाट की. इस दौरान डकैतों ने 40 हजार नकद रिटायर्ड एलआइसी अधिकारीसहित करीब सात लाख के जेवरात लूट लिए. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पांच बम फोड़े […]

खजौली (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के दतुआर गांव में रविवार देर रात दो दर्जन अपराधियों ने एलआइसी के रिटायर्ड अधिकारी सुरेंद्र नारायण सिंह के घर जमकर लूट पाट की. इस दौरान डकैतों ने 40 हजार नकद

रिटायर्ड एलआइसी अधिकारीसहित
करीब सात लाख के जेवरात लूट लिए. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए पांच बम फोड़े व फायरिंग की. गृहस्वामी सुरेंद्र नारायण सिंह, उनके पुत्र विकास कुमार व नाती सुधांशु कुमार को बुरी तरह पीटा. पिता व पुत्र की हालत गंभीर बतायी जाती है. उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच में भरती कराया गया है. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. सूचना पर एसपी अख्तर हुसैन ने सोमवार सुबह मौके पर पहुंच कर
रिटायर्ड एलआइसी अधिकारीस्थिति का जायजा लिया.
घटना के संबंध में गृहस्वामी की पुत्री पूनम कुमारी ने बताया कि रविवार की रात करीब एक बजे 20-25 की संख्या में नकाबपोश अपराधी आये. कुल्हाड़ी से घर का दरवाजा तोड़ने लगे. आवाज सुनकर गृहस्वामी सुरेंद्र नारायण ने दरवाजा खोला. दरवाजा खुलते ही अपराधियों सुरेंद्र के सिर पर किसी धारदार हथियार से वार कर दिया. इससे वे बुरी तरह जख्मी हो गये. शोर सुनकर इनके पुत्र विकास व नाती सुधांशु बाहर निकले. अपराधियों ने इन लोगों को भी पीटना शुरू कर दिया. हालांकि, इस दौरान विकास ने काफी देर तक डकैतों से अकेले ही मुकाबला किया,
लेकिन अधिक संख्या होने के कारण अपराधियों ने इन्हें बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. इसके बाद विकास अपनी जान बचाकर भागा. अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग भी की. इधर, कुछ अपराधियों ने घर की चाबी मांगी. गृहस्वामी की बेटी पूनम ने अपराधियों को चाबी दे दी. इसके बाद अपराधियों कमरे को खोलकर आलमारी से नकद 40 हजार सहित करीब सात लाख रुपये के जेवरात लूट लिये.
अपराधियों ने लोगों में दहशत फैलाने के लिए करीब पांच बम भी फोड़े. अपराधी करीब 30 मिनट तक घटना को अंजाम देकर आसानी से भाग निकले. घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस व एसपी को भी दी गयी, लेकिन जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती अपराधी भागने में सफल रहे.
गांव में पिछले साल भी हुई थी डकैती
बताया जाता है कि इस गांव में पिछले साल 20 दिसंबर को भी अपराधियों ने एक घर में लूटपाट की थी. इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गयी थी. इस घटना से लोगों में पुलिस प्रशासन के प्रति आक्रोश व दहशत का माहौल है. एसपी अख्तर हुसैन ने बताया है कि घटना की बारीकी से जांच की जा रही है. अपराधी जल्द ही पुलिस की पकड़ में होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें