मधुबन : प्रखंड के कृष्णानगर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को 135 बच्चों की उपस्थिति के विरुद्ध हाजिरी 582 छात्रों की हाजिरी बनायी गयी थी.जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 620 है.
Advertisement
जांच में खुली विद्यालय की पोल
मधुबन : प्रखंड के कृष्णानगर स्थित राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सोमवार को 135 बच्चों की उपस्थिति के विरुद्ध हाजिरी 582 छात्रों की हाजिरी बनायी गयी थी.जबकि नामांकित बच्चों की संख्या 620 है. विद्यालय में राजनीति इस कदर है कि सहायक व प्रधान शिक्षक की अलग-अलग हाजिरी बनती है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या […]
विद्यालय में राजनीति इस कदर है कि सहायक व प्रधान शिक्षक की अलग-अलग हाजिरी बनती है. विद्यालय में पदस्थापित शिक्षकों की संख्या सात है.तीन शिक्षक सूचना देकर अनुपस्थित थे.जबकि एक विवेक कुमार बिना सूचना ही गायब थे. दोपहर बाद बच्चें विद्यालय में आराम से खेल रहे थे. छात्रों ने बताया कि आज मेनू के अनुसार एमडीएम भी नहीं बना था. मेनू में चावल दाल सब्जी हैं जबकि छात्रों के लिए केवल खिचड़ी बनाकर खाना पूर्ति कर लिया था.
सोमवार को सूचना पर विद्यालय की औचक जांच के दौरान जो मामला सामने आया वह चौंकाने वाला था. एचएम रौशन आरा खातून सरकारी नियमों को ताक पर रख कर विद्यालय का संचालन करती है मिली. वहीं बताया गया कि विद्यालय में एचएम अकेले प्रभार को बचाये रखने के लिए अपनी अलग हाजिरी बनाती है.जबकि सभी सहायक शिक्षक अलग रजिस्टर पर हाजिरी बनाकर कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है.
विद्यालय मे चावल रहने के बाद भी एक जनवरी से आठ जनवरी तक मध्याह्न भोजन नहीं बना था. आज भीआरएसएस की रिपोर्ट भी चौकाने वाले है. जिस रोज मध्याह्न नहीं बना है उस रोज का भी रिपोर्ट दिया जाता है. वह भी मनमाने तरीके से. वहीं कौड़िया राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे एचएम मानक के विरुद्ध तीन नंबर व दो नंबर ईंट से भवन निर्माण करा रहे थे.
विद्यालय मे मध्याहृन भोजन बंद था. जबकि विद्यालय को पिछले महीने 18 दिसम्बर को ही आठ क्विंटल चावल उपलब्ध कराया गया था.
इस बाबत डीइओ कुमार सहजानंद ने दूरभाष पर कहा कि इस तरह का मामला काफी गंभीर है. मामला संज्ञान में आया है. कार्रवाई की जाएगी. कौड़िया मोड़ विद्यालय के घटिया निर्माण की जांच करा कर कार्रवाई किया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement