17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में शुरू हुआ वद्यिालय सुरक्षा कार्यक्रम

जिले में शुरू हुआ विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम-भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूलों का होगा सर्वेक्षण, छात्रों को मिलेगा सेफ्टी स्किल ट्रेनिंगफोटो:-6परिचय:- सूड़ी मध्य विद्यालय का जर्जर भवनमधुबनी. जिले के स्कूली बच्चों को भूकंप से सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम जहां बच्चों में भूकंप का डर कम करेगा वहीं उन्हें […]

जिले में शुरू हुआ विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम-भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूलों का होगा सर्वेक्षण, छात्रों को मिलेगा सेफ्टी स्किल ट्रेनिंगफोटो:-6परिचय:- सूड़ी मध्य विद्यालय का जर्जर भवनमधुबनी. जिले के स्कूली बच्चों को भूकंप से सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम शुरू किया गया है. यह कार्यक्रम जहां बच्चों में भूकंप का डर कम करेगा वहीं उन्हें हिम्मत देना कि भूकंप के दौरान वे कैसे सुरक्षित रहें. मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक रूप से उन्हें मजबूत बनाने पर बल दिया जायेगा.सुरक्षा के लिए प्रशिक्षणकक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं को यह प्रशिक्षण दिया जायेगा कि वे भूकंप के दौरान कैसे सुरक्षित रहें. इस प्रशिक्षण को अर्थक्वेक सेफ्टी स्किल के नाम से जाना जायेगा. छात्र-छात्राओं को ट्रेनिंग देकर स्कूलों में आपदा न्यूनीकरण की संस्कृति को विकसित किया जायेगा. सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी बच्चों को दी जायेगी. क्षतिग्रस्त विद्यालयों की होगी पहचानजिले में भूकंप के कारण कई प्राथमिक व मिडिल स्कूलों का भवन कमजोर हो गया है. जगह- जगह दीवारों में क्रेक आ गया है और छत से प्लास्टर गिरता है. क्षतिग्रस्त विद्यालय भवनों का आकलन होगा. गठित होगी टीमक्षतिग्रस्त स्कूलों के आकलन के लिये प्रशिक्षित अभियंताओं की टीम गठित होगी. बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना और बिहार शिक्षा परियोजना के अभियंताओं की इस काम में मदद ली जायेगी. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम को क्रियान्वित करेंगे. विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के अध्यक्ष डीएम होंगे. बंद हुआ कक्षा संचालनशहर के सूड़ी मिडिल स्कूल का दो मंजिला पुराना भवन भूकंप से क्षतिग्रस्त हो गया हे. इसमें पढ़ाई बंद कर दी गयी है. मिडिल स्कूल को तोड़कर यहां भूकंपरोधी नया भवन बनेगा. सूड़ी हाइस्कूल का भी दो मंजिला भवन भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गया है. इसे भी तोड़कर भूकंपरोधी नया भवन बनेगा. शहर के गदियानी मुहल्ला स्थित मिडिल स्कूल का भवन भी भूकंप से क्षतिग्रस्त है. पर इसमें पढ़ाई जारी है. कई भूकंप से प्रभावित स्कूलों में पढ़ाई जारी है.तैयार होगा प्राक्कलनशिक्षा विभाग बिहार सरकार भूकंप प्रभावित विद्यालयों की मरम्मत के लिए राशि आवंटित करेगी, लेकिन इसके लिए जरूरी है कि प्राक्कलन तैयार कर समेकित रूप से भेजी जा सके. स्कूलों में आपदा प्रबंधन समिति का भी गठन होगा जो भूकंप से क्षतिग्रस्त स्कूलों का सर्वेक्षण होगा.150 स्कूलों में हुआ प्रशिक्षण150 से अधिक विद्यालयों में सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों का प्रशिक्षण दिया जा चुका है. ये विद्यालय बिस्फी, बेनीपट्टी, मधवापुर, झंझारपुर और मधेपुर प्रखंडों में प्रशिक्षण देने की बात कही जा रही है. पर अधिकांश विद्यालयों में विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम का लाभ छात्र छात्राओं को नहीं मिल सका है. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के भवन का भी सर्वेक्षण होगा. स्कूलों में भूकंप से जान माल की क्षति नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जायेगा.क्या कहते हैं अधिकारीजिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि प्रधान सचिव शिक्षा विभाग बिहार सरकार के आदेश का हर हाल में पालन किया जायेगा. डीपीओ सर्वशिक्षा अभियान से विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम की जानकारी लेकर इसकी समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें