21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्फि मुख्य सड़कों की सफाई करेंगे स्थायी कर्मी

सिर्फ मुख्य सड़कों की सफाई करेंगे स्थायी कर्मी नयी व्यवस्था . पार्षदों की शिकायत के बाद नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय-नप में 56 सफाई कर्मी कर रहे हैं कामबीस वार्ड की सफाई का जिम्मा था एनजीओ के पासशेष वार्डों की सफाई तत्काल आउट सोर्सिंग के जरिये होगीफोटो:1परिचय:शहर की चकाचक सड़कप्रतिनिधि, मधुबनी […]

सिर्फ मुख्य सड़कों की सफाई करेंगे स्थायी कर्मी नयी व्यवस्था . पार्षदों की शिकायत के बाद नगर परिषद बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय-नप में 56 सफाई कर्मी कर रहे हैं कामबीस वार्ड की सफाई का जिम्मा था एनजीओ के पासशेष वार्डों की सफाई तत्काल आउट सोर्सिंग के जरिये होगीफोटो:1परिचय:शहर की चकाचक सड़कप्रतिनिधि, मधुबनी शहर में साफ-सफाई में व्यापक बदलाव के लिए नगर परिषद ने कवायद शुरू कर दी है. 28 नवंबर 2015 को नगर परिषद बोर्ड की सामान्य बैठक के निर्णय के आलोक में यह कवायद शुरू की गयी है. दरअसल, नगर परिषद के पार्षदों ने साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर शिकायत की थी. इसकी समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि अब नगर परिषद के स्थायी सफाई कर्मी शहर की मुख्य सड़कों की सफाई करेंगे. 30 वार्डों वाले नगर परिषद में सिर्फ 56 सफाई कर्मी कार्यरत है. गौरतलब हो कि 3.5 वर्ग मील में फैली नगर परिषद के लिए सफाई कर्मी के 286 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में 29 पुरुष एवं 27 महिला सफाई कर्मी कार्यरत हैं. हालांकि शहर में सफाई व्यवस्था सुचारु ढंग से चलाने के लिए स्वयंसेवी संस्था एनजीओ से काम ले रही है. 20 वार्डों की सफाई का जिम्मा इनके पास है. बैठक में यह निर्णय भी लिया गया कि शेष 10 वार्डों की सफाई तत्काल आउट सोसिंग के जरिये की जायेगी.286 पद स्वीकृतनगर परिषद में सफाई कर्मी के 286 पद स्वीकृत है. वर्तमान में सिर्फ 56 सफाई कर्मी कार्यरत हैं. इसमें 27 महिला तथा 29 पुरुष कर्मी कार्यरत हैं. बांकि 230 पद रिक्त हैं. इससे साफ-सफाई प्रभावित हो रही थी. साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्वयंसेवी संस्था बहाल की है.एनजीओ कर रही सफाई30 वार्डों वाले नगर परिषद में सिर्फ 56 सफाई कर्मी कार्यरत हैं. इसके कारण सफाई व्यवस्था काफी प्रभावित हो रही थी. दिसंबर से पूर्व एक से 20 वार्डों की सफाई का जिम्मा वर्तमान में सरस्वती आर्ट एंड कल्चर सेंटर नामक एनजीओ कर रही है. इससे पहले दूसरी स्वयंसेवी संस्था काम कर रही थी. बांकि 10 वार्डों में नगर परिषद के कर्मी साफ-सफाई काम करते थे. बोर्ड की बैठक के निर्णय के अनुसार ये सफाई कर्मी शहर में मुख्य सड़कों की सफाई करेंगे. आउट सोर्सिंग से होगी सफाईनगर परिषद के 30 वार्डों में से 10 वार्डों में तत्काल आउट सोर्सिंग से सफाई का काम लिया जायेगा. अभी एक से 20 वार्डों की सफाई में एनजीओ को लगाया गया है. एक से 20 वार्डों की सफाई एनजीओ, 21 से 30 वार्डों की सफाई आउट सोर्सिंग से तथा शहर में मुख्य सड़कों की सफाई नप के सफाई कर्मी करेंगे. क्या कहते हैं मुख्य पार्षद नगर परिषद के मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने बताया कि शहर में साफ-सफाई को लेकर नगर परिषद गंभीर है. पार्षदों ने सफाई व्यवस्था बढ़ाने की मांग की थी. अब शहर में सफाई नप के सफाई कर्मी, एनजीओ तथा आउटसोर्सिंग से किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें