नयी उत्पाद नीति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
Advertisement
सीमावर्ती क्षेत्रों में बनेगा चेक प्वाइंट : डीएम
नयी उत्पाद नीति को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक देशी व मसालेदार शराब पर लगेगी पूर्ण प्रतिबंध मधुबनी : सरकार के नई शराब नीति को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बैठक की. बैठक में आगामी एक अप्रैल से देशी व मसालेदार शराब के पूर्ण बंदी के सरकार […]
देशी व मसालेदार शराब पर लगेगी पूर्ण प्रतिबंध
मधुबनी : सरकार के नई शराब नीति को लेकर बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह ने बैठक की. बैठक में आगामी एक अप्रैल से देशी व मसालेदार शराब के पूर्ण बंदी के सरकार की घोषणा के मद्देनजर आयोजित इस बैठक में जिला पदाधिकारी ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चेक प्वाइंट बनाने का निर्देश देते उत्पाद अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों से कहा कि इन चेक प्वाइंट पर इस बात का खास ध्यान रखा जाए कि पड़ोसी देश नेपाल व पड़ोसी जिलों से देशी व मसालेदार शराब की खेप जिला प्रवेश नहीं करें इसके लिए विशेष सतकर्ता की आवश्यकता है.
जिला पदाधिकारी ने उत्पाद अधीक्षक को निर्देश दिया कि जिले में कहीं भी पूर्व में जहां देशी शराब का निर्माण कराया जाता था ऐसे जगहों को चिह्नित कर उस पर निगरानी रखें ताकि फिर से देशी शराब का निर्माण कार्य शुरू न हो जाए. बैठक में एसपी अख्तर हुसैन, उत्पाद अधीक्षक चंद्रमोहन शाही, सदर एसडीपीओ कुमार इंद्र प्रकाश सभी अनुमंडल के एसडीपीओ मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement