18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के आरोपित को तीन दिनों में पकड़ने का अल्टीमेटम

कहा, नहीं तो, एनएच-104 होगा अनिश्चित कालीन बंद मधुबनी : लदनियां थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिक नंद किशोर यादव की विगत तीन दिसंबर को हुए हत्या के बाद अब तक आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है. इसको लेकर अब परिवार के लोगों के साथ-साथ आम लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. कांड संख्या […]

कहा, नहीं तो, एनएच-104 होगा अनिश्चित कालीन बंद

मधुबनी : लदनियां थाना क्षेत्र के ईंट भट्ठा मालिक नंद किशोर यादव की विगत तीन दिसंबर को हुए हत्या के बाद अब तक आरोपित पुलिस पकड़ से दूर है. इसको लेकर अब परिवार के लोगों के साथ-साथ आम लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. कांड संख्या 163/15 का खुलासा नहीं होने से परिवार एवं ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.

पीड़ित परिवार के सदस्य एवं ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक मो अख्तर हुसैन को आवेदन देकर यह चेतावनी दिया है कि 26 दिसंबर से पहले अगर मामले का खुलासा कर पुलिस आरोपितों को

गिरफ्तार नहीं करती है तो समस्त ग्रामीण 26 दिसंबर से एनएच-104 पदमा चौक को अनिश्चित काल के लिए बंद कर देगी. एसपी को दिये आवेदन में मृतक नंद यादव के भाई राज कुमार यादव, भटचौड़ा के मुखिया राम दयाल मंडल, संजय कुमार सहित गांव के 94 लोगों का हस्ताक्षर हैं.

क्या है मामला

बाबूबरही थाना के औरही गांव निवासी नंद लाल यादव की हत्या लदनियां थाना के धत्ताटोल चिमनी भट्ठा के पास अपराधियों ने तीन दिसंबर को शाम में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.

मृतक के भाई राज कुमार यादव ने बुधवार को समाहरणालय में बताया कि घटना के बाद पहुंचे पुलिस के उच्चाधिकारियों ने यह आश्वासन दिया था कि तीन दिनों में मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. इसमें संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा, लेकिन घटना के 20 दिन बीत जाने के बाद भी न तो नामजद व न ही अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध पुलिस कोई कार्रवाई कर पायी है.

मृतक के भाई ने यह भी बताया कि इस घटना में तीन नामजद सहित तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है पर पुलिस इन नामजद अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं कर पायी है. जबकि आरोपित इलाके में घूम फिर रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि एसपी को दिये आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस के उच्चाधिकारियों सहित राज्य के मुख्यमंत्री को भी दिया

गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें