मधुबनीः पक्की सड़क से हर गांव जुड़ेगा. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना एवं मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण का काम तेज हो गया है. ग्रामीण कार्य विभाग के जिले के 5 कार्य प्रमंडल में तकनीकी अनुमोदन, निविदा की प्रक्रिया एवं प्रशासनिक अनुमोदन के कार्यो को निबटाया जा रहा है.
मधुबनी कार्य प्रमंडल द्वारा 37 प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क में से 27 सड़कों का डीपीआर केंद्र सरकार को सौंप दिया गया है. वहीं मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 19 सड़क का डीपीआर मुख्य अभियंता 3 रामजी चौधरी के द्वारा अभियंता प्रमुख सह अपर आयुक्त को सौंप दिया गया है. इसके तहत 47.37 लाख से उत्क्रमित विद्यालय डरहा से डरहा महादलित टोल, कन्हैया प्रसाद के घर से चौपाल टोल तक 69. 49 लाख, ब्रतरा मंदिर के पास से आरसीडी सड़क से सीता धरारी पासवान टोल तक 55.73 लाख एवं पंडौल स्टेशन से नरकटिया चट्टीपुल वाया मच्छहट्टा तक 68.82 लाख की लागत से सड़क बनेगी. इसी तरह अन्य 15 सड़क का डीपीआर प्रशासनिक स्वीकृति के बाद विभाग को सौंप दिया गया हे.
उल्लेखनीय है कि 34 ग्रुप के 88 सड़कों का निर्माण होना है. 18 का निविदा हुआ. लेकिन 16 ग्रुप का निविदा विभिन्न कारणों से रद्द करना पड़ा. 7 ग्रुप का काम अंतिम चरण में है. 27 सड़कों के लिए निविदा निकली है. दिसंबर माह में प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही कार्य शुरू होने की संभावना है, इधर मधुबनी, झंझारपुर, जयनगर, फुलपरास, बेनीपट्टी कार्य प्रमंडल में कार्यो को गति लाने की योजना शुरू की गयी है. मधुबनी प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राधे श्याम राम ने बताया कि गांव में बेहतर सड़क हो इसके लिए लगातार काम किया जा रहा है.