मधुबनी : सूबे में आधी आबादी को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार अग्रसर है. इसके लिए स्वयं सहायता समूह का गठन कर प्रशिक्षण दी जा रही है. उक्त बातें नगर परिषद के मुख्य पार्षद खालिद अनवर ने कहीं. वे मंगलवार को नगर परिषद के सभागार में स्वयं सहायता समूह को चेक प्रदान कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में 243 स्वयं समूह का गठन किया गया है. जिसमें 15 समूह का गठन किया गया है. जिसमें 15 समूह को पहले चेक प्रदान की गयी. और 15 स्वयं सहायता समूह को चेक दिया जा रहा है. उन्होंने सरकार की योजनाओं की व्यापक जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं को स्वरोजगार शुरू करने के लिए दस हजार सहायता प्रत्येक ग्रुप को दी जा रही है. फिर इसका बैंक में खाता खोलवा कर दो लाख तक ऋण दिया जायेगा.
जिससे ये अपना स्वरोजगार कर सकें. मुख्य पार्षद ने स्वयं सहायता समूहों से कहा ि आप जितनी मेहनत व लगन से काम करेंगे सरकार द्वारा दिये जा रहे सभी तरह के लाभ दिया जायेगा. कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने कहा कि सरकार द्वारा दिये गये दिशा निर्देश में हर सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. मौके पर पार्षद सुभाष चंद्र मिश्र, नप कर्मी उदय चंद्र, शंकर झा सहित अन्य उपस्थित थे.