बिना निबंधन के चल रहे हैं कई कोचिंग संस्थान शहर में बढा कोचिंग का क्रेज मधुबनी. शहर में छात्र छात्राओं में कोचिंग जाने का क्रेज सातवें आसमान पर है. प्रतिदिन कोई न कोई निजी कोचिंग सेंटर खुल रहा है. इसका उदघाटन विधायक से लेकर मंत्री तक कर रहे हैं. शिक्षा दान की जगह ये कोचिंग सेंटर धनोपार्जन का तरीका बनता जा रहा है. रातोंरात कोचिंग सेंटर खोलने वाले लखपति बन रहे हैं. पर इन कोचिंग सेंटरों में छात्र छात्राओं के लिये समुचित व्यवस्था नहीं है. संकीर्ण जगहों में व एसबेस्टस वाले कमरों में भी कोचिंग चल रहे हैं . छात्रों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कई कोचिंग सेंटर में प्रकाश की भी समुचित व्यवस्था नहीं है. शहर में लगभग एक हजार से भी अधिक कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. तैयारी कराने का दावा इन कोचिंग सेंटरों में मैट्रिक से लेकर एमए तक की हर विषय की कोचिंग का दावा किया जा रहा है. बैंकिंग की तैयारी हो या रेलवे की या फिर राज्य सरकार या केंद्र सरकार की नौकरियों की. ये कोचिंग संस्थान छात्रों को भरोसा दिलाते हैं कि मेडिकल से लेकर इंजीनियरिंग तक की तैयारी भी कराई जायेगी. बैंक पीओ व किरानी बनने का सपना दिखाकर छात्र छात्राओं को कोचिंग के जाल में फंसाया जाता है फिर धीरे धीरे इनका आर्थिक शोषण जमकर किया जाता है. प्रतियोगिता व बेरोजगारी की दौर में आगे बढने के लिये छात्र छात्राएं इन कोचिंग सेंटरों को ललचाई नजरों से देखते हैं.कंप्यूटर कोचिंग के नाम पर लुट रहे छात्र सर्वाधिक कोचिंग में छात्र छात्रा कंप्यूटर कोर्स में हैं. कंप्यूटर सिखने वाले कोचिंग सेंटर से शहर भर गया है. यहां कंप्यूटर सिखाने व इससे संबंधित डिग्री या डिप्लोमा दिलाने के नाम पर छात्रों को लूटा जा रहा है. हर गली व हर मुहल्ला में कंप्यूटर सिखाने का धंधा चल रहा है. कंप्यूटर में दक्षता हासिल करने और इंग्लिस स्पीकिंग कोर्स का कोचिंग शहर में परवान पर है. कुछ बेरोजगार छात्र छात्राओं को इससे रोजगार तो मिलता है पर इसके लिये उनका जमकर आर्थिक शोषण किया जाता है. उंची फीस पर फर्जी डिग्री शहर में महानगरों में चल रहे कई कोचिंग संस्थानों का फ्रेंचाइजी भी चल रहा है. ये उंची फीस पर बेरोजगार छात्रों को सीए, एमसीए, बीबीए, एमबीएम की डिग्री प्रदान करते हैं. पर कुछ छात्र यह डिग्री लेकर पछता रहे हैं. कुछ फर्जी फ्रेंचाइजी भी शहर में चल रहे हैं. जहां से डिग्री लेने के बाद छात्र छात्राओं की आंखों में आंसुओं के सिवा कुछ नहीं बचता है. इनका हजारों रुपया पानी में बह जाता है. इनकी आंखों के सामने अंधेरा छा जाता है. आर्थिक शोषण के शिकार ये छात्र छात्राएं इंसाफ की गुहार आखिर कहां लगायें. क्या कहते हैं अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार का जो भी निर्देश होगा उसका पालन किया जायेगा. छात्रों का शोषण करने वाले कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध कार्रवाई होगी. उड़ान भर रही है सुजीती बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक ने किया सम्मानित मधुबनी: जिले के जयनगर प्रखंड के एकमा मिडिल स्कूल की कक्षा आठ की छात्रा सुजीती कुमारी ने पटना मे आयोजित उड़ान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया है. बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा के जिला संभाग प्रभारी डा. गौरी शंकर सिंह ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में यह जानकारी दी. सुजीती विकलांगता से ग्रसित है पर अपनी सुरीली आवाज से उसने बिहार के सभी जिलों से आई छात्राओं को मात देकर सफलता का परचम लहराया व पूरे सूबे में जिले का नाम रौशन किया. बिहार शिक्षा परियोजना की राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी आरती रानी ने भी उसे उड़ान कार्यक्रम में सफलता हासिल करने के लिये पुरस्कृत किया. सुजीती ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ थीम पर आधारित गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया. संस्कृत शिक्षकों को नियत वेतन मधुबनी: कुल 69 अराजकीय वित्त रहित प्रस्वीकृत प्राप्त प्राथमिक,मध्य व उच्च संस्कृत विद्यालयों को वित्त की श्रेणी में लाते हुये शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिनांक 1.9.2015 के प्रभाव से नियत वेतन देने का निर्णय लिया गया है. बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के सचिव मिलिंद कुमार सिंहा ने इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश जारी कर दिया है. सचिव ने बोर्ड द्वारा अनुमोदित कर्मियों का ही नियत वेतन भुगतान की कार्रवाई नियमानुसार करने का आदेश दिया है.
BREAKING NEWS
बिना निबंधन के चल रहे हैं कई कोचिंग संस्थान
बिना निबंधन के चल रहे हैं कई कोचिंग संस्थान शहर में बढा कोचिंग का क्रेज मधुबनी. शहर में छात्र छात्राओं में कोचिंग जाने का क्रेज सातवें आसमान पर है. प्रतिदिन कोई न कोई निजी कोचिंग सेंटर खुल रहा है. इसका उदघाटन विधायक से लेकर मंत्री तक कर रहे हैं. शिक्षा दान की जगह ये कोचिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement