मधुबनी, झंझारपुरः राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नयी दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में स्थानीय व्यवहार न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन शनिवार को हुआ. इसमें मेट्रोमोनीयल, उपभोक्ता, राजस्व, क्लेम फौजदारी, दीवानी, लेबर, विद्युत, दूरसंचार व बैंक से संबंधित अन्य सुलहनीय वादों का समझौता के आधार पर 1325 से अधिक मामलों का निबटारा किया गया. उक्त मामलों को निबटारा के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमलदेव सिंह ने 17 बेंचों का गठन किया गया था. प्रथम बेंच के पीठासीन पदाधिकारी न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बलराम दूबे व सदस्य गणोश कुमार डीसीएलआर बेनीपट्टी व उपभोक्ता न्यायालय के सदस्य आशुतोष ठाकुर बनाये गये थे.
इसमें मेट्रोमोनीयल, उपभोक्ता व राजस्व संबंधित 915 मामलों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नंबर द्वितीय के पीठासीन पदाधिकारी तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनमोहन शरण लाल व बेंच सदस्य अधिवक्ता अमर नाथ झा व सपन कुमार सिंह बनाये गये थे. इसमें क्लेम से संबंधित 9 मामलों का निबटारा हुआ. वहीं बेंच नंबर तीन के पीठासीन पदाधिकारी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके गुप्ता बनाये गये थे. इसमें निबटारा करते हुए विद्युत विभाग को एक लाख तीस हजार रुपये विद्युत उपभोक्ता द्वारा समझौता कर जमा किया. वहीं बेंच नंबर चार के पीठासीन पदाधिकारी विनोद कुमार गुप्ता व बेंच सदस्य वसंत कुमार चौधरी प्रथम व विरेंद्र कुमार पाठक बनाये गये थे. इसमें फौजदारी व वन विभाग से संबंधित 30 मामलों का निबटारा किया गया. बेंच नंबर पांच के पीठासीन पदाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व सदस्य शेखर चंद्र मिश्र व अनिल कुमार ठाकुर बनाये गये थे. इसमें फौजदारी के 42 मामलों का निबटारा हुआ. वहीं बेंच नंबर 6 के पीठासीन पदाधिकारी विवेक भारद्वाज न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व सदस्य आशा राम चौधरी व डीसीएलआर विद्यू भूषण चौधरी बनाये गये थे. इसमें करीब 24 मामलों का निबटारा हुआ. वहीं बेंच नंबर सात के पीठासीन पदाधिकारी सुवीर कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी व सदस्य वसंत कुमार चौधरी द्वितीय व विनोद कुमार एसी बनाये गये थे. इसमें दो मामलों का निबटारा करते हुए 8220 रुपये राशि जमा किया गया. वहीं बेंच नंबर आठ के पीठासीन पदाधिकारी मुंसिफ प्रथम दीपक सिंह वर्मा व सदस्य मुकुल मिश्र व एसी जनक कुमार बनाये गये थे.
इसमें भूमि विवाद से दो मालों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नंबर नौ में पीठासीन पदाधिकारी द्वितीय एडीजे ओम प्रकाश व सदस्य मिथिलेश कुमार झा द्वितीय व शंभु कुमार भगत बनाये गये थे. वहीं बेंच नंबर दस में प्रथम एडीजे अजीत कुमार पांडेय व सदस्य परिमल रंजन दास व राधा कांत भंडारी बनाये गये थे. वहीं बेंच नंबर ग्यारह के पीठासीन पदाधिकारी शैलेंद्र प्रसाद त्रिपाठी तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ व सदस्य दीनानाथ झा व रामदेव चौधरी बनाये गये थे. उक्त तीनों बेंचों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से संबंधित 195 मामलों का निबटारा किया गया. साथ ही एडीवी मधुबनी शाखा का छह लाख 17 हजार नौ सौ 91 रुपये पर समझौता हुआ.
बेंच नंबर बारह के पीठासीन पदाधिकारी तदर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय एसपी सिंह व सदस्य अवधेश कुमार सिंह व विनय चंद्र मिश्र बनाये गये थे. इसमें सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व दूरसंचार विभाग से संबंधित 18 मामलों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नंबर तेरह, चौदह, पंद्रह में पंजाब नेशनल बैंक से संबंधित मामलों का निबटारा किया गया. बेंच नंबर तरेह के पीठासीन पदाधिकारी गोपाल जी सब जज चतुर्थ व बेंच नंबर चौदह का पीठासीन पदाधिकारी सब जज पांच एके सिंह व बेंच नंबर 15 के पीठासीन पदाधिकारी वसंत कुमार न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी वसंत कुमार बनाये गये थे. इसमें 60 ऋण वादों का निबटारा किया गया. वहीं बेंच नं. सोलह में इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक व ग्रामीण बैंक के संबंधित 14 मामलों का निबटारा किया गया. इसमें सब जज प्रथम अरविंद आजाद पीठासीन पदाधिकारी बनाये गये थे. समझौता के तहत एक लाख चार हजार पांच सौ रुपये जमा किया गया. वहीं बेंच नं. 17 के पीठासीन पदाधिकारी कुमार माधवेंद्र मुंसिफ द्वितीय बनाये गये थे. इसमें बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनाइटेड बैंक व मनरेगा से संबंधित 20 मामलों का निबटारा किया गया.
बनाया गया था हेल्प डेस्क
आम जनता के राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिये दो हेल्प डेस्क बनाया गया था. इसमें प्रथम हेल्प डेस्क पर अधिवक्ता अजय आनंद व इरफानुल हक तथा हेल्प डेस्क दो पर सीमा झा व भारती कुमारी ने पक्षकारों को मदद कर रहे थे. साथ ही लीगल पैनल अधिवक्ता, सदस्य लोक अदालत कर्मचारी पत्रकारों को मदद कर रहे थे.
किया निरीक्षण
लोक अदालत के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश कमल देव सिंह, जिला पदाधिकारी लोकेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्र द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है. झंझारपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलो की सुनवाई के लिए पक्षकारो का जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस लोक अदालत में न्यायिका पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं की गठित की गई पांच न्यायिक पीठ ने पक्षकारो द्वारा प्रस्तुत मामलों की विधिवत सुनवाई की. लोक अदालत व्यवहार न्यायालय परिसर के बाहर मैदान में लगाया गया था.
सुबह ग्यारह बजे से शुरू हुई इस लोक अदालत का निगरानी विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सह अपर न्यायिक दंडाधिकारी कन्हैया राम स्वयं कर रहे थ़े लोक अदालत में पक्षकारो की समस्याओं के निष्पादन में न्यायायिक पीठ को सहयोग के लिए झंझारपुर एवं फुलपरास के अनुमंडल पदाधिकारी निर्मल कुमार एवं विजय कुमार के नेतृत्व में दोनो ही अनुमंडलो के सभी प्रखंड व अंचल अधिकारी व कार्यक्रम पदाधिकारी न्यायालय परिसर में मौजूद थ़े