मधुबनीः हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के नाम से बाजार में बिक रहे नकली कास्मेटिक समानों की बिक्री इन दिनों धड़ल्ले से हो रही है. इस बात की जानकारी जब कंपनी प्रबंधन को हुआ तो कंपनी के दक्षिण भारत के कानूनी सलाहकार सैयद मसकुर हुसैन ने नगर थाना को इसकी जानकारी दी. नगर थाना प्रभारी कुमार कीर्ति ने त्वरित गति से पुलिस अवर निरीक्षक उमेश कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर दुकानों में छापामारी की.
मंहथी लाल चौक एवं नारियल बाजार के दो दुकानों में हुए छापेमारी में लाखों रुपये के नकली कास्मेटिक सामानों को जब्त किया गया. महंथी लाल चौक पर अजय कुमार की दुकान व नारियल बाजार में सूरज कुमार उर्फ मुन्ना की दुकानों से फेयर एंड लवली, पांडस पाउडर, डव शैंपू, वैसिलिन, ओरल बी टुथ ब्रश, क्लीनिक प्लस शैंपू सहित हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड के कई नकली ब्रांड को जब्त किया गया. कंपनी के कानूनी सलाहकार मो. हुसैन ने बताया कि नकली कास्मेटिक ब्रांडो पर यूनिलिवर का हॉल मार्क रहने से इसकी पहचान हुई. बड़ी मात्र में हिंदुस्तान यूनिलिवर के सामानों का नकली उत्पाद बाजार में बिक रहा है.
पटना सीटी से आता है नकली कॉस्मेटिक सामान
नकली कास्मेटिक समान की बरामदगी के दौरान दुकान के मालिक उमेश कुमार ने बताया कि वे पटना सीटी से माल को खरीद कर लाते हैं एवं गांव देहात में लगने वाले हाट पर छोटे दुकानदार यह माल खरी कर लेजाते हैं.
असली से महंगे हैं नकली सामान
हिंदुस्तान यूनिलिवर के असली सामान के कीमत से नकली सामान की कीमत अधिक अंकित है ब्रांडो पर. कंपनी के कानूनी सलाहकार मो. हुसैन ने क्लिनिक प्लस के एक शैंपू के डिब्बे को दिखाते हुए कहा कि असली प्रोडक्ट के इस डब्बे की कीमत 85 रुपये हैं जबकि नकली समान के इस डब्बे की कीमत 115 रुपया अंकित है.
कैसे हुई छापेमारी
हिंदुस्तान यूनिलिवर के लीगल सेल के पदाधिकारी सैयद मशकुर हुसैन थाना पर आ कर नगर थाना प्रभारी को सूचना दिया कि बाजार में कंपनी के नकली ब्रांड बिक रहा है. छापेमारी की तैयारी शुरू हुई. दो जीप पुलिस बल, सैप के जवान आदि की तैयारी थाना पर होने लगी. वहीं बाजार में कंपनी के आदमी ग्राहक बनकर दुकानों से सामान को निकलवाने के लिए ऑर्डर देने लगे. दुकानदार कंपनी के लड़कों को ग्राहक समझ कर सामान को निकालने लगा. इसी बीच पुलिस ने दोनों दुकानों पर छापामारी कर दी. दुकानों से भारी मात्रा में सामान की बरामदगी की गई.
दो की हुई गिरफ्तारी
नकली कास्मेटिक सामान को बिक्री करते दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है.