झंझारपुर : बिजली विभाग की लचर व्यवस्था की पोल जयनगर की घटना से खुल चुकी है. इससे झंझारपुर भी नहीं बचा है. यहां भी टेलिफोन के पोल पर बिजली की सप्लाई की जा रही है. कहीं जर्जर तार के कारण बिजली की सप्लाई बांस -बल्लों पर किया जा रहा है. विभाग मौन हो तमाशाबीन बैठा हुआ है.
क्या है मामलाझंझारपुर सब स्टेशन स्टेशन से जुड़े क्षेत्र में बिजली विभाग ढुलमुल रवैया अपनाई हुई है. विभाग अपने कामकाज में सुधार लाने में कतई भी गंभीरता नहीं दिखा रही है. चाहे बिजली की तार नंगी झुल रही हो, या बिजली विवत्र गलत का मामला ही क्यों ना हो. बिजली विभाग के कर्मी अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाने की चाहत ही नहीं रखते हैं.
ज्यादा बिल देता है विभागविभाग उपभोक्ताओं को बिजली बिल भी अनाप शनाप भेज रही है. इससे उपभोक्ताओं में धीरे धीरे आक्रोश व्याप्त होने लगी है. एक बिजली उपभोक्ता पलट चौधरी के पुत्र शिवशंकर चौधरी बताते हैं कि 218 का बिल प्रत्येक माह आता है. इस बार 900 रुपये का बिल आ चुका है.
इसके सुधार को लेकर चक्कर काट रहा हुं. वहीं और कैथिनयां निवासी अरूण कुमार ठाकुर रेगुलर बिल का भुगतान करते आ रहे हैं. लेकिन इस माह 20 हजार का बिल आ चुका है.बोले बिजलीे उपभोक्तारूपौली गांव के संजय कुमार, लक्ष्मण लाल कर्ण, दिनेश लाल कर्ण, आदि ने बताया कि इस टोले में टेलिफोन के पोल के सहारे बिजली की आपूर्ती की जाती है.
विभाग के मिस्त्री व अधिकारी को गुहार लगाते लगते थक चुके हैं. किंतु कोई सुनने वाला नहीं है.क्या कहते हैं समाजसेवीजन लोक सेवा मोर्चा के संयोजक ओम प्रकाश, प्राकश नायक, दिवाकर ठाकुर, जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक ओमप्रकाश पोद्धार आदि ने बताया कि बिजली विभाग की कार्यशैली निराशाजनक है. इसके खिलाफ आवाज बुलंद करने की जरूरत है.
सभी मोर्चा को एकत्र कर बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा. क्या कहते हैं एसडीओ विद्युत विभाग के एसडीओ सुभाष चंद्र प्रसाद ने कहा कि फें्रचाईजी 1000 उपभोक्ता पर दिया जाता है. विपत्र में गलती कम्प्यूटर ऑपरेटर और फ्रेंचाइजी के भूल के कारण होती है. दोनो को स्पष्टीकरण पूछा जाता है. जहां जहां तार झुलता नजर आ रहा वहां वहां तार को बदला जा रहा है.
वहीं रूपौली की समस्या पर उन्होने कहा कि टेलिफोन पोल की जगह विभागीय पोल की जल्द व्यवस्था कर दी जाएगी.भूमि विवाद को लेकर मारपीट में छह घायल, चार रेफरझंझारपुर: नगर पंचायत झंझारपुर के वार्ड तीन पूबारी टोले में दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में छह लोग घायल हो गये. इसमें चार लोगों को नाजुक हालात में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
पहले पक्ष से घायलों में कृष्णकांत मिश्र, अरविंद कुमार, राकेश कुमार, विष्णुकांत मिश्र शामिल है. वहीं दूसरे पक्ष से ब्रजेश कुमार झा एवं अविनाश कुमार शामिल है. जिसमें अरविंद कुमार मिश्र, राकेश मिश्र, विष्णुकांत मिश्र, एवं अविनाश झा को अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद डीएमसीएच रेफर कर दिया गया.
मारपीट भूमि विवाद को लेकर होने की जानकारी है. दोनो पक्षों द्वारा झंझारपुर थाना में मामला दर्ज करवाया गया है. थानाध्यक्ष अस्सार अहमद ने बताया कि दोनो केस दर्ज कर छानबीन किया जा रहा है.डीएसपी ने की क्राइम मिटिंगझंझारपुर: डीएसपी मो. फर्गोद्दीन ने अनुमंडल के सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मिटिंग की.
क्रइम मिटिंग में अनुमंडल के थानाध्यक्षों को कांडों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. क्राइम मिटिंग में डीएसपी ने थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि क्राइम को कंट्रोल को लेकर मजबूती से काम करने की जरूरत है. इसमें शिथिलता बरतने वाले थाना प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
अपराध को कम करने के लिए अपराध केन्द्र की स्थापना की जाएगी. केेद्र पर चौकीदार एवं दफादार को लगाये जाएगें. क्राइम मिटिंग में झंझारपुर थानाध्यक्ष असरार अहमद, भैरवस्थान थानाध्यक्ष श्याम नारायण दास, आरएस शिविर प्रभारी संजय कुमार झा, लखनौर थानाध्यक्ष सीपी गुप्ता, मधेपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार, रूद्रपुर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार, अररिया संग्राम के प्रभारी रंजीत कुमार आदि उपस्थित थे.