21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोत्साहन राशि का वितरण

प्रोत्साहन राशि का वितरणफोटो:4अनुमंडल परिसर में प्रोत्साहन राशि छात्राें को देते कर्मीबेनीपट्टी. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में कैंप का आयोजन कर प्रक्षेत्र के सफल अल्पसंख्यक छात्र व छात्राओं के बीच करीब 18 लाख 80 हजार की राशि का चेक वितरण किया गया.योजना के तहत बेनीपट्टी के 65 छात्रों […]

प्रोत्साहन राशि का वितरणफोटो:4अनुमंडल परिसर में प्रोत्साहन राशि छात्राें को देते कर्मीबेनीपट्टी. मुख्यमंत्री प्रोत्साहन राशि योजना के तहत शनिवार को बेनीपट्टी अनुमंडल परिसर में कैंप का आयोजन कर प्रक्षेत्र के सफल अल्पसंख्यक छात्र व छात्राओं के बीच करीब 18 लाख 80 हजार की राशि का चेक वितरण किया गया.योजना के तहत बेनीपट्टी के 65 छात्रों के बीच 6 लाख 50 हजार,बिस्फी के 72 छात्रों के बीच 7 लाख 20 हजार की राशि, हरलाखी के 44 छात्र व मधवापुर के 7 छात्रों के बीच निर्धारित 10 हजार रुपये की राशि प्रति छात्र को दी गयी.वितरण कर रहे अनुमंडल नाजिर व कर्मी आनंद कुमार ने बताया कि राशि चेक के माध्यम से दी जा रही है.वहीं योजना की राशि सही छात्र व छात्राओं को मिले,इसके लिए वीडियोग्राफी करायी जा रही है.मौके पर नाजिर मो इब्राहिम,सुधीर कुमार,सुमित कुमार सहित कई लोग मौजूद थे. विधायक के निधन पर शोक सभा का आयोजनबेनीपट्टी: हरलाखी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बसंत कुमार कुशवाहा के असमायिक निधन पर मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने एक शोक सभा का आयोजन कर उनके निधन को मिथिलाचंल के लिए अपुरणीय क्षति बताया.एमएसयू के प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार झा चुन्नू के अध्यक्षता में बैठक संगठन के कार्यालय में संपन्न हुई.बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड अध्यक्ष आशीष कुमार ने कहा कि बसंत कुमार की पूरी जिंदगी बड़ी ही सादगी में कटी,हमेशा लोगों के सहयोग की भावना के कारण वे लोगों को हमेशा याद आते रहेंगे.उनके निधन से बिहार के खासकर मधुबनी जिले के गरीब-बेसहारा लोगों को गहरा झटका लगा है.मौके पर शेखर झा,कन्हैया झा,मो.औबल हासमी,विनीत कुमार साह,शशांक शेखर,हिमांशु कुमार सहित संगठन के कई नेताओं ने शोक व्यक्त किया.मैथिली में शपथ लेने से लोगों में हर्षबेनीपट्टी:बेनीपट्टी के नवनिर्वाचित विधायक भावना झा के द्वारा विधानसभा के सदन में मैथिली में शपथ ग्रहण करने पर आम लोगों के साथ राजनीतिक दलो के नेताओं ने भावना झा को साधुवाद दिया है.जदयू के प्रफुल्ल कुमार ठाकुर,राजेंद्र मिश्र,प्रेमशंकर राय,नसीम नदाफ,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष शशिभूषण सिंह,कन्हैया चैधरी,राजद के मो. हादी अंसारी,प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार यादव,कांग्रेस के बैधनाथ झा,अवधेश कुमार सिंह,मिहीर कुमार झा,राजू झा सहित कई लोगों ने विधायक को साधुवाद देते हुए कहा कि जिले के कई विधायकों ने मैथिली में शपथ ग्रहण कर मिथिला के लोगों को मान-सम्मान सदन में रखने का काम किया है,वहीं एमएसयू ने भी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बेनीपट्टी विधायक को साधुवाद दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें