मधुबनी : शहर स्थित विवेकपूरण ने युवा साहित्यकार अजीत आजाद के आवास पर एक से सात दिसंबर तक गजल पर केंद्रीत कार्यशाला होगी. इसकी शुरुआत मैथिली के प्रख्यात कवि कलाकार डाॅ कांची नाथ किरण की जयंती समारोह के दिन एक दिसंबर से होगी.
इस समारोह में सुपौल के अरविंद ठाकुर, प्रो केदार नाथ झा, डाॅ सतीरमण झा, लोहना से डाॅ शिवशंकर श्री निवास, सहरसा से अमित आनंद सहित स्थानीय साहित्यकार में उदय चंद्र झा विनोद, रामेश्वर निशांत, सतीश पासवान, दिलीप झा, उदय पासवान, भोलानंद झा, गोपाल झा, अभिषेक, प्रीतम निषाद , विनय विश्व बंधु , दीपनारायण विद्यार्थी सहित कई गण्यमान्य साहित्यकार भाग लेंगे. इस मौके पर किरण जी के व्यक्त्वि एंव कृतित्व पर चर्चा होगी एवं वर्तमान में उनकी रचनाओं की प्रासंगिकता पर चर्चा होगी.