एमओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण मधवापुर : मधवापुर के नव पदस्थापित एमओ दीपक कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के चार जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने उतरा पंचायत के महेंद्र दास, बेचनी देवी, राम यादव एवं सलेमपुर के सूर्यनारायण साह के दुकानों का निरीक्षण कर प्रथम बार पायी गयी कमियों को दूर करने की चेतावनी देते हुये पीडीएस सिस्टम का संचालन सही तरीके से करने का शख्त निर्देश दिया. प्रभार ग्रहण के बाद उनके द्वारा जारी लगातार निरीक्षण से प्रखंड के डीलरों में हडकंप मचा हुआ है. ससमय उठाव व वितरण सुनिश्चित करें डीलर : एमओ फोटो : 13 परिचय: मधवापुर में डीलरों के साथ बैठक करते एमओ. मधवापुर : नयी सरकार में पीडीएस व्यवस्था को पटरी पर लौटाने के लिए योगदान के बाद पहली बार एमओ दीपक कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड के डीलरों की बैठक मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में एक दूसरे से परिचय के साथ संपन हुयी. बैठक में एमओ श्री कुमार ने पहले पंचायत बार विक्रेताओं से उठाव व वितरण की समीक्षा की और उनकी समस्याएं सुन समाधान करने का हर संभव आश्वासन दिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने ससमय सभी मदों के ड्रॉफ्ट बनाकर जमा करने, अनाज एवं किरासन तेल का उठाव व वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश विक्रेताओं को दिया. इस क्रम में उन्होंने अद्यतन रेनुअल पीडीएस लाईसेंस, मापतौल लाईसेंस व डीलर परिचय -पत्र की छाया प्रति अपने कार्यालय में जमा करने, उपभोक्ताओं की सूची, प्राप्त आवंटन, वितरण और शेष स्टॉक का बोर्ड दूकान के बाहर टांगने, निरीक्षण पंजी रखने, वितरण पंजी के अलावे नियमित रूप से उपभोक्ताओं को कैश मेमो देने का निर्देश दिया. उपभक्ताओं से दुर्व्यवहार की कई शिकायतें मिलने की चर्चा करते हुये श्री कुमार ने डीलरों को चेताया कि इसपर रोक लगावें. अन्यथा, अब शिकायत मिलने पर ऐसे विक्रेताओं का जांचो परांत दोषी पाए जाने पर लाईसेंस रद्द करने के साथ प्राथमिकी की भी कार्रवाई की जा सकती है. इस क्रम में दो विक्रेता राम यादव एवं महेंद्र दास ने मार्च महीने का अनाज लैप्स करने के बाद नेफ्ट से दी गयी राशि वापस करने या समायोजन कराने की मांग की. इस क्रम में सामूहिक रूप से एडिशनल आवंटन के रूप में प्रखंड के मात्र उन्नीस विक्रेताओं को दिये गये 10,232 यूनिट से संबंधित अनाज गोदाम में महीनों से पड़े हुए हैं. जिसके वितरण के लिये चयनित उपभोक्ताओं को कार्ड या कूपन उपलब्ध कराने और अगली बार से पोषक क्षेत्र के लाभार्थियों के अनुसार इस आवंटन को सभी विक्रेताओं में बांटने की मांग एमओ से की. जिस पर श्री कुमार ने कहा कि अगली बार से इसका समाधान कर दिया जायेगा. बैठक में विभागीय कार्यपालक सहायक विद्यापति झा, देवेंद्र सिंह, नसीब नारायण झा, घुरण राम, अमीरीलाल महतो, मदन महतो, भोगेंद्र प्रसाद, रामचंद्र यादव, परीक्षण सदा, रामबाबू साह, कौशल ठाकुर, छोटे यादव, छेदी राईन, जगदीश गामी, सहित प्रखंड के सभी डीलर मौजूद थे. वाहन चेकिंग से चालकों में हड़कंप, डेढ़ दर्जन बाइक जप्त फोटो : 14 परिचय: वाहन चेकिंग करते थानाध्यक्ष मधवापुर : मुख्यालय स्थित कृषि फॉर्म के समीप उच्चाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को जारी वाहन चेकिंग से बिना कागजात, हेलमेट व बाइक पर तीन आदमी से सफर करने वाले सीमावर्ती क्षेत्र के चालकों व वाहन संचालकों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं डेढ़ दर्जन दो पहिया वाहन जप्त किये गये हैं. इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि वैसे वाहन को जप्त किया गया है, जो चालक अंडरएज है, बिना ड्राईिवंग लाईसेंस, ऑनर बुक, इंश्योरेंस, हेलमेट और तीन आदमी से बाइक पर बैठकर सफर कर रहे थे. श्री कुमार ने बताया कि जप्त वाहनों में कई नेपाली बाइक भी है, सभी का चालान काटकर फाईन जमा करने हेतु अनुमंडल भेजा जायेगा. इस चेकिंग अभियान में सअनि जीपी सिंह यादव, सैप के जवान टीएन सिंह, वीके सिंह शामिल थे. एसएसबी का नि: शुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित फोटो : 15 परिचय: बिहारी में पशुपालकों को दवा देते एसएसबी के चिकित्सक व कर्मी. मधवापुर : एसएसबी 14 वीं वाहिनी द्वारा शनिवार को बिहारी महाराणी स्थान परिसर में नि: शुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभागीय पशु चिकित्सक व कर्मियों द्वारा दर्जनों बीमार पशुओं की जांचकर सैकड़ों पशुपालकों को उनके द्वारा बताये गये रोग के अनुसार कई तरह की दवा दी गयी. इस शिविर में पशुपालकों को शरीर पेट की कीड़ा, शरीर के ऊपर बाल में फैले जूं, अठगोरबा, कैल्सियम, एंटीवायोटिक, पाचन, ताकत, दूध बढ़ाने सहित कई तरह की बिमारियों से निजात पाने के लिए तीस तरह की गोली, सिरप, इंजेक्शन, चूर्ण आदि दवा दी गयी. शिविर में आकर क्षेत्र के सैकड़ों पशुपालक अपने मवेशियों के लिए दवा लेकर लाभान्वित हुए. इस मौके पर एसएओ एलएन वैश्य ने मीडिया को बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों के बेरोजगार युवक, पिछड़े पशुपालक और किसानों के उत्थान के लिए एसएसबी हमेशा इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करती रहती है. शिविर में अन्य लोगों के अलावे डॉ. दीपक क्षेत्रीय, सब एरिया ऑर्गनाईजर एलएन वैश्य, सहायक डीसी नेगी, अंशुमान मेष, एस आई देविंद्र सिंह, दीपक शर्मा, ललित कुमार सहित भरी संख्या में पशुपालक मौजूद थे. टी-20 क्रिकेट टूनार्मेंट का फाइनल मैच आज मधवापुर : पिछले 22 नवंबर से जनकपुर रोड पुपरी में चल रहा जिला स्तरीय टी -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को होगा. जिसमें मधुबनी और मेजबान टीम पुपरी फाइनल खेलेगी. बताते चलें कि इस टूर्नामेंट में आठ जिले की टीम खेल रही थी, जिसमें सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मोतिहारी एवं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के जनकपुर की टीम शामिल थी. यह फायनल मैच मधुबनी के सिंह इज किंग एलेवन और इसीसी सीतामढ़ी के बीच खेली जायेगी. दोनों टीम के कप्तान क्रमश: दीपक कुमार सिंह एवं बमबम कुमार ने दूरभाष पर बताया कि शुक्रवार को हुयी सेमीफाइनल में मेन ऑफ द मैच मधुबनी टीम के खिलाड़ी संतोष कुमार गुप्ता को दिया गया. जिन्होंने बीस ओवर के खेल में अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के बल तीन ओवर में सतरह रन देकर चार विकेट लिया था. विजेता टीम मधुबनी के कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेकर बीस ओभर में चार विकेट खोकर 130 रन बनाया और प्रतिपक्षी टीम के सभी खिलाड़ी को (18.4) ओवर में 120 रन देकर समेट दिया.
BREAKING NEWS
एमओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण
एमओ ने किया पीडीएस दुकानों का निरीक्षण मधवापुर : मधवापुर के नव पदस्थापित एमओ दीपक कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के चार जनवितरण प्रणाली के दुकानों का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने उतरा पंचायत के महेंद्र दास, बेचनी देवी, राम यादव एवं सलेमपुर के सूर्यनारायण साह के दुकानों का निरीक्षण कर प्रथम बार पायी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement