मधुबनी : पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को वीडियो कंफ्रेंसिंग के द्वारा जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश के आलोक में हुई.
Advertisement
कार्यालय में बैठ कांडों का पर्यवेक्षण न करें: एसपी
मधुबनी : पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने रविवार को जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बैठक की. यह बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को वीडियो कंफ्रेंसिंग के द्वारा जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को विधि व्यवस्था के संबंध में दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश के […]
इस दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि पिछले एक सप्ताह में राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस व आम नागरिकों के बीच हुए आमने सामने की टकराव की घटनाओं से समाज में गलत संदेश गया है. इन परिस्थिति से बचने के लिए पुलिस सतर्क रहे एवं घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर तत्काल पहुंच कर उचित कार्रवाई करें.
जातीय तनाव, सांप्रदायिक एवं भूमि विवाद का जिले में एक सूची तैयार करें. धारा 107 दंड प्रक्रिया के तहत बाउंड डाउन की राशि बढ़ाकर प्रभावकारी बनावें. एसपी ने कहा कि त्वरित विचारण, कांडों का आनुसंधान घरना स्थल पर भौतिक सत्यापन के बाद ही करें. कांडों का पर्यवेक्षण कार्यालय में बैठक न करें. पर्व त्योहार के मौके पर मानक संचालन प्रक्रिया बनाकर कार्रवाई करें.
एसपी ने कांडों के अनुसंधान में अनाश्वक विलंब न करते हुए शीघ्र अनुसंधान रिर्पोट जमा करने का निर्देश दिया. भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति बनाकर कदाचार में लिप्त लोक सेवकों के विरूद्ध आपराधिक कार्रवाई सहित सेवा के दौरान कदाचार करने वाले लोक सेवकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के लिए अनुशंसा के निर्देश भी दिया.
बैठक में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एके पांडेय, सदर डीएसपी कुमार इंद्रप्रकाश, बेनीपट्टी, फुलपरास, झंझारपुर व जयनगर के एसडीपीओ व सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement