मधुबनी : जिले के हजारों लोगों को इस महीने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाला अनाज नहीं मिल सकेगा. एफसीआई के गोदाम से समय से अनाज नहीं दिये जाने के कारण नवंबर माह का करीब 70 हजार क्विंटल अनाज का उठाव नहीं हो सका और वह लैप्स कर गया है. ऐसी परिस्थिति में हजारों लोग अनाज से वंचित रह जायेंगे.
हालांकि जिला आपूर्ति विभाग का दावा है कि वे हर हाल में इसको मैनेज कर लेगा. अनाज लैप्स कर गया तो कर गया. पर हकीकत में इस परेशानी से जिले के डीलरों को आने वाले दिनों में सामना करना पड़ेगा.
एसएफसी से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह में समय से अनाज का उठाव नहीं हो पाने के कारण करीब 70 हजार क्विंटल अनाज लैप्स कर गया है. इसमें 34 हजार क्विंटल गेहूं एवं 35 हजार क्विंटल चावल का उठाव नहीं किया जा सका.
जिससे आने वाले दिनों में हजारों लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत अनाज नहीं मिल सकेगा. वहीं डीलरों को आवश्यकता के अनुसार अनाज नहीं मिलने से लोगों द्वारा हंगामा किये जाने की आशंका है.
क्यों नहीं किया गया उठाव : एसएफसी से अनाज उठाव नहीं किये जाने के पीछे एफसीआई दरभंगा गोदाम द्वारा लापरवाही बरते जाने की बात बतायी जा रही है. एसएफसी के जिला प्रबंधक मो. गुलाब हुसैन ने बताया है कि पूर्व में जयनगर में रैक लगता था. जहां से एफसीआई गोदाम से कुल जरूरत का 60 फीसदी अनाज का उठाव जयनगर के किया जाता था.
40 फीसदी अजान का उठाव दरभंगा से किया जाता था. पर विगत अप्रैल माह से अब तक जयनगर में मात्र दो रैक लगाया जा सका है. जबकि पूर्व में हर माह करीब सात से आठ रैक अनाज की आपूर्ति जयनगर में ही किया जाता था. जिस कारण अब जयनगर के स्थान पर कुल आवंटन दरभंगा रैक से ही किया जाता है.
मधुबनी एसएफसी प्रशसान द्वारा हर माह अनाज उठाव के लिये गाड़ी दरभंगा भेजा जाता है. पर दरभंाग एफसीआई प्रशासन द्वारा मधुबनी का आवंटन समय से नहीं दिया जाता है. जिस कारण हर माह अनाज उठाव मंे भारी परेशानी का सामना विभाग को उठानी पड़ रही है.
36 लाख को मिलता है खाद्यान्न :
जिला आपूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हर माह करीब 36 लाख लोगों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत खाद्यान उपलब्ध कराया जाता है. इसके लिये हर माह 1 लाख 31 हजार क्विंटल चावल व 87 हजार क्विंटल गेहूं का आवंटन किया जाता है. इस माह 15 नवंबर तक खाद्यान का उठाव कर लेना था.
पर एफसीआई द्वारा समय पर लोडिंग नहीं किये जाने के कारण करीब 70 हजार क्विंटल खाद्यान का उठाव नहीं हो सका है.
बंद हो सकता है जयनगर डिपो : सूत्रों की मानें तो एफसीआई जयनगर का डिपो बंद होने की संभावना जतायी जा रही है. जिस कारण विगत अप्रैल माह से नवंबर माह तक मात्र दो रैक अनाज ही यहां भेजा जा सका है. हालांकि विभागीय अधिकारी इस संभावना से इंकार कर रहे हैं.
पर जिस प्रकार के हालात विगत अप्रेैल माह से सामने आ रहे हंै उससे इस संभावना पर अधिक जोर है कि एफसीआई जयनगर का डिपो बंद कर दिया जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस बाबत राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक गुलाब हुसैन ने बताया है कि नवंबर माह का 70 हजार क्विंटल अनाज उठाव नहीं होने के कारण लैप्स कर गया है. जयनगर डिपो से अनाज नहीं मिलने के कारण हर माह दरभंगा से अनाज का उठाव करना पड़ता है. जिसमें काफी परेशानी होती है.
वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया है कि भले ही अजान का कम उठाव किया गया हो. पर इसे मैनेज कर लिया जायेगा. कहीं भी परेशानी नहीं होगी.