नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजनराजनगर. प्रखंड के मंगरौनी उत्तरी पंचायत के दुर्गा स्थान प्रांगण में गुरुवार को भोला नंद झा की अध्यक्षता में नव निर्वाचित विधायक रामप्रीत पासवान का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि दुख है कि बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन पायी. इस विकट परिस्थिति में राजनगर विधान सभा बीजेपी के सम्मान को बचा पाया. श्री चौधरी ने कहा कि हम लोग मिलकर विकास के लिये तत्पर रहेंगे. विधान पार्षद सुमन महासेठ ने कहा कि जनता की सेवा व विकास कार्य किया जायेगा. वहीं नव निर्वाचित विधायक रामप्रीत पासवान ने बताया कि मतदाता ने हमें जीत दिलाकर जो विश्वास किया इस विश्वास पर अगले पांच साल तक कार्य करेंगे. मंच का संचालन मिथलेश उर्फ मुन्ना जी कर रहे थे. इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष घनश्याम ठाकुर, फेकू यादव, गजेंद्र झा, जितेंद्र झा, मनोज चौधरी, संजीव ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सभा को संबोधित किया. एक दिवसीय रबी अभियान कर्मशाला हुआ आयोजनकिसानों दी गई उन्नत खेती व जीरो टीलेज की जानकारीफोटो: 2 परिचय: कर्मशाला को संबोधित करते विधायक रामप्रीत पासवान राजनगर. प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को रबी अभियान 2015 के तहत कर्मशाला का आयोजन कर किसानों को उन्नत बीजों का प्रयोग सहित जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुआई की जानकारी,मटर की उन्नत खेती, मसूर की उन्नत खेती की गहन जानकारी कृषि वैज्ञानिक राकेश सिंह यादव द्वारा दी गई. इस अवसर पर विधायक रामप्रीत पासवान ने कहा कि सूबे में किसानों की समस्याओं को ध्यान देकर ही विकास की नई गाथा लिखी जा सकती है. श्री पासवान ने कहा कि किसान आज भी कई समस्याओं से जूझ रही है. उन्होंने कहा अपने कार्यकाल में किसानों की समस्याओं को ध्यान रखकर ही काम करने का लक्ष्य है. वहीं बीएओ ज्ञानेंद्र नारायण झा ने बताया कि लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल कर बेहतर सुविधा किसानों को देने का प्रयास हमारा रहेगा.इस मौके पर उपस्थित किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि जीरो टिलेज आसानी से अपनायी जा सकने वाली ऐसी तकनीक है ,जिसकी सहायता से पैदावार लागत में कमी के साथ -साथ गेहूं के बिना जुताई समय से बुआई एवं उपज में वृद्धि की जा सकती है. उन्होंने कहा कि किसान इसकी जानकारी हासिल कर बेहतर पैदावार कम खर्च में हासिल कर सकता है. इस अवसर पर बीडीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि आज देश में जनसंख्या के वृद्धि के साथ खेतों की उर्वरता में भारी कमी आ रही है. जिससे देश और दुनिया के सामने अनाज की समस्या उत्पन्न हो रही है. उन्होने कहा कि सही जानकारी से ही कम भूमि से ज्यादा पैदावार ली जा सकती है. इस अवसर पर प्रमुख राजो देवी, उपप्रमुख गोपाल धिरासारिया, पैक्स अध्यक्ष बैजू सिंह, किसान सलाहकार सुभाष सिंह, सत्यनारायण कुमार सहित सभी समंवयक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन
नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजनराजनगर. प्रखंड के मंगरौनी उत्तरी पंचायत के दुर्गा स्थान प्रांगण में गुरुवार को भोला नंद झा की अध्यक्षता में नव निर्वाचित विधायक रामप्रीत पासवान का नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि दुख है कि बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement