मधुबनीः ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ई. आशुतोष झा के स्वास्थ्य की जानकारी सांसद मंगनी लाल मंडल ने ली. हर्ट अस्पताल में पांच दिनों से भरती श्री झा के इलाज कर रहे चिकित्सकों से उन्होंने राय मशविरा किये. उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया. हृदयाघात से प्रभावित होने पर श्री झा को आईसीयू में रखा गया था.
स्वास्थ्य में लगातार सुधार के बाद इन्हें सामान्य वार्ड में रखा गया. इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है. पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर,रघुनाथ झा, अधिवक्ता आनंद कुमार झा,सीतामढ़ी के विधायक सुनील कुमार पिंटू आदि ने फोन से इनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. इनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता शंकर झा,अजय यश,सीतामढ़ी के कांग्रेस युवा जिला अध्यक्ष अंजारूल हक,भाजपा प्रदेश बुनकर मंच के मंत्री इनामुर रहमान अंसारी,सांसद प्रतिनिधि बलराम साह आदि ने अस्पताल पहुंच कर इनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
महासभा के ललित झा व भवनाथ झा ने इनकी देखभाल करते हुए इनके स्वास्थ्य के बारे में बताया कि तेजी से सुधार हो रहा है.