Advertisement
दिवाली से पहले हुई आतिशबाजी
झंझारपुर : झंझारपुर विधान सभा के महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव की जीत से गंगापुर के लोगों में देखते ही बनती है. गांव में उत्सवी माहौल उत्पन्न हो चुका है. गांव घुसते ही पटाखों की बौछार होने लगी है. लोग एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर खुशी का इजहार करते दिखते हैं. शुरू में लगातार वोटों […]
झंझारपुर : झंझारपुर विधान सभा के महागठबंधन प्रत्याशी गुलाब यादव की जीत से गंगापुर के लोगों में देखते ही बनती है. गांव में उत्सवी माहौल उत्पन्न हो चुका है. गांव घुसते ही पटाखों की बौछार होने लगी है.
लोग एक दूसरे को गुलाल अबीर लगाकर खुशी का इजहार करते दिखते हैं. शुरू में लगातार वोटों की गिनती में पिछड़ने के बाद अंत समय में राजद प्रत्याशी गुलाब यादव के जीत का समाचार मिलते ही महागठबंधन समर्थकों में खुशी की लहर छा गई. नगर पंचायत में राजद समर्थकों ने बाइक जुलूस निकालकर नगर भ्रमण किया.
राजद प्रत्याशी के घर गंगापुर गांव में उत्सवी माहौल बन गया. विजयी राजद प्रत्याशी गुलाब यादव की मां ने अपने पुतोहू को अबीर लगाकर खुशी का इजहार किया. गंगापुर में आज ही दीवाली मनाई जाने लगी. राजद एवं जदयू के साथ कांग्रेस के समर्थक बिहार में मिलने वाली प्रचंड बहुमत के साथ झंझारपुर की सीट को जीतने का जश्न मनाने सड़कों पर उतर आये. कन्हौली ,पैटघाट, आरएस बाजार आदि जगहो पर लोग अबीर से सराबोर हो खुशी का इजहार किया.
दूसरी तरफ एनडीए समर्थकों में मायूसी छा गई. समाचार चैनलों पर नीतीश मिश्रा के लगातार बढ़त की खबर पाकर कई लोग मधुबनी के लिये रवाना हो गये. रास्ते ही में 16 वें चरण के बाद पिछड़ने का समाचार मिलते ही लोग रास्ते से ही वापस झंझारपुर आने लगे. ईघर राजद समर्थको में जो बढ़त से मायूस होकर मधुबनी से वापस आ रहे थे, जीत का समाचार मिलते ही वापस मधुबनी चल दिये. स्थानीय भाजपा प्रत्याशी के आवासीय कार्यालय पर सन्नाटा छाया हुआ है.
निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मैदान में ताल ठोकने वाले डा सुनील कुमार ने कहा कि वे अपने जीत के लिये खड़े हुए थे. मगर मतदाताओ की मर्जी सर आंखों पर है. राजद प्रत्याशी गुलाब यादव को जनता ने विधायक चुना है, उन्हें बधाई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement