निर्मली, सुपौलः प्रखंड मुख्यालय परिसर में नियोजन पत्र नहीं मिलने से आक्रोशित पंचायत शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को जमकर हंगामा किया. कई जिलों के आक्रोशित अभ्यर्थियों ने मुख्यालय परिसर में तोड़फोड़ की. सभी नेमप्लेट, साइन बोर्ड, होर्डिंग पोस्टर, कुर्सियां, टेबल व अन्य सरकारी संपत्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. क्षतिग्रस्त फर्नीचर को आग के हवाले कर दिया. जबकि निर्मली व मरौना प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ अभ्यर्थियों ने धक्का मुक्की की. लगभग दो घंटे तक हंगामा चलता रहा. घटना की सूचना मिलते ही निर्मली पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और आक्रोशित भीड़ पर काबू पाने के लिये लाठीचार्ज की.
जानकारी के अनुसार सहरसा, सुपौल, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मधेपुरा सहित अन्य जिले से सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थी नियोजन पत्र वितरण शिविर में पहुंचे थे. इन अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र नहीं मिला. दरअसल प्रखंड के कुल सात ग्राम पंचायतों में नियोजन पत्र डाक से भेजा गया था., लेकिन अभ्यर्थियों तक नियोजन पत्र नहीं पहुंच सका है. इसी बात को लेकर मुख्यालय पहुंचे सैकड़ों अभ्यर्थी आक्रोशित हो गय़े इस दौरान अभ्यर्थियों ने मुख्यालय परिसर में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, ग्राम विकास योजना, लोक सूचना का अधिकार सहित कई होर्डिग पोस्टर को फाड़ डाला.
साथ ही निर्मली बीडीओ, सीओ आदि के चैंबर में लगे नेमप्लेट, कुर्सियां, टेबल आदि को तोड़ आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंचे निर्मली एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसपी नेशार अहमद शाह, प्रमुख अरविंद कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह आदि ने आक्रोशितों से बातचीत की. इन्हें आश्वासन दिया कि चयनित अभ्यर्थियों को समय पर नियोजन पत्र मुहैया करवा जायेगा.