17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा का सफाया करेगा महागंठबंधन : मीसा

पंडौल : वर्तमान केंद्र सरकार गरीब विरोधी व जुमलेबाजी की सरकार है, जो देश को विखंडित करने में लगी है. ये बातें राजद नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री लालु प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने लोहट चीनी मिल के मैदान पर महागंठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहीं. उनके साथ […]

पंडौल : वर्तमान केंद्र सरकार गरीब विरोधी व जुमलेबाजी की सरकार है, जो देश को विखंडित करने में लगी है. ये बातें राजद नेत्री व पूर्व मुख्यमंत्री लालु प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने लोहट चीनी मिल के मैदान पर महागंठबंधन प्रत्याशी समीर कुमार महासेठ के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में कहीं. उनके साथ उनके पति शैलेश यादव भी थे.

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जुमलेबाज व ठग करार देते हुए कहा कि उन्होंने सौ दिन में कालाधन वापस लाने का वादा किया था पर डेढ़ साल हो जाने के बाद भी एक रुपये नहीं ला पाये हैं. नरेंद्र मोदी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के डीएनए पर अंगुली उठाकर पूरे बिहार व बिहारियों को गाली देने की जो गलती की है. उसका जवाब समस्त बिहारी नीतीश कुमार को पुन: मुख्यमंत्री बनाकर देंगे. इसके लिए जरूरी है की महागंठबंधन के प्रत्याशी को विजयी बनायें. भाजपा देश को विखंडित करने में लगी है तथा आरक्षण को समाप्त करना चाहती है. उनके इस मंसूबों को हम कभी सफल नहीं होने देंगे.
नीतीश कुमार ने बिहार को जिस विकास के रथ पर सवार किया है वो निरंतर आगे बढ़ता रहे इसके लिए ही कांग्रेस जदयू व राजद ने मिलकर महागंठबंधन बनाया है. जो बिहार से भाजपा को इस बार पूरी तरह से सफाया कर देगी.
उन्होंने मतदाताओं से महागंठबंधन के प्रत्याशी समीर महासेठ को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता रामदेव यादव ने व मंच संचालन जदयू प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र मंडल ने किया. इस अवसर पर हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव बिहार सरकार के पूर्व मंत्री राज कुमार महासेठ, सईदा बानो, संजय कुमार यादव, पितांबर झा, मो अहमदुल्लाह, सोहन राम, महेंद्र साह,राजकुमार कामत, मो क्युम, डॉ शाहिद, रामदेव पूर्वे, प्रो बैद्यनाथ यादव, मो राशिद हुसैन, कलिया देवी, मो समसुल ने भी संबोधित किया.
राजनगर. चुनावी वायदों को बाद में बीजेपी वाले जुमला का नाम देकर जनता को गुमराह करते हैं. विकास के नाम पर गरीबों को ठगा जा रहा है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा लग रहे हैं. ये बातें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती ने भटसिमर खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित एक जनसभा के दाैरान कहीं. उन्होंने कहा कि बिहार की हार से भाजपा सरकार की पोल खुल जायेगी. इसलिए केंद्र की सभी मंत्री सहित प्रधानमंत्री काम काज को छोड़कर बिहार में कैंप कर रहे हैं.
श्रीमति भारती ने कहा कि बीजेपी को हार का डर सताने लगा है. इसलिए अलबला कर कभी आरक्षण पर तो कभी महादलित पर चोट कर रहे हैं. उन्होंने उपस्थित भीड़ से रामअवतार पासवान के पक्ष में वोट मांगा. सभा की अध्यक्षता राजनगर प्रखंड के अध्यक्ष हरिश्चंद्र झा व संचालन साधु पासवान कर रहे थे. इस मौके पर राजनगर विधान सभा क्षेत्र के महागंठबंधन के प्रत्याशी रामअवतार पासवान सहित कांग्रेस नेत्री इंदिरा झा, प्रखंड अध्यक्ष हरिश्चंद्र झा, मुसानंद यादव, प्रेमशेखर झा, मुमताज अहमद, हरे राम मंडल कई कार्यकर्ता मौजूद थे.
जयनगर. राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद की पुत्री मीसा भारती ने बरही उत्क्रमित उच्च विद्यालय के मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता अमेरिका देवी और संचालन मो अजीम ने किया. सभा को संबोधित करते हुए मीसा भारती ने कहा कि प्रधानमंत्री पीएम मोदी जी अपने भाषण में जिस तरह अपशब्दों का प्रयोग कर रहे हैं उसका जवाब बिहार की जनता उन्हें इस बार के चुनाव में देगी.
उन्होंने कहा कि भाजपा के नरेंद्र मोदी जनता से झूठे वादे कर सत्ता में आ गये, लेकिन अभी तक उन्होंने जनता से किये गये एक भी वादे को पूरा नहीं किया. जनता के खाते में काले धन का एक भी पैसा नहीं आया है. उन्होंने रोजगार के नाम पर जनता से वोट मांगा लेकिन युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रहे हैं. उन्होंने खजौली से महागंठबंधन से प्रत्याशी राजद के सीताराम यादव को जीताने की अपील की. सभा को राजद प्रत्याशी सीताराम यादव सहित महागंठबंधन के अनेक कार्यकर्ताओं ने भी
संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें