साहरघाट : प्रखंड क्षेत्र के उतरा पंचायत अंतर्गत रतौली गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान बेनीपट्टी थाना के बसैठ निवासी रामनाथ मुखिया की तीन साल की पुत्री शिवानी कुमारी के रुप में की गई है.
Advertisement
बच्ची की डूबने से हुई मौत
साहरघाट : प्रखंड क्षेत्र के उतरा पंचायत अंतर्गत रतौली गांव में एक तीन वर्षीय बच्ची के तालाब में डूबने से मौत हो गयी. मृत बच्ची की पहचान बेनीपट्टी थाना के बसैठ निवासी रामनाथ मुखिया की तीन साल की पुत्री शिवानी कुमारी के रुप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची रतौली अपने […]
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बच्ची रतौली अपने नाना हृदय मुखिया के यहां अपने मां के साथ आई हुयी थी.
गुरुवार की देर शाम को अचानक बच्ची खेलते खेलते बगल के तालाब में फिसल गयी और पानी में डुबने से उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. घटना से पूरा परिवार
शोकाकुल है.
पेड़ गिरने से
बुजुर्ग की मौत
खजौली. थाना क्षेत्र के सराबे गांव में पेड़ काटने के दौरान खजौली गांव के उत्तीम दास 60 की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृतक के पुत्र संदीप दास के लिखित आवेदन पर खजौली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. उन्होंने ठेकेदार अजीत सिंह व शिव नंदन यादव पर आरोप लगाया है
कि उनकी लापरवाही के कारण उनके पिता की मृत्यु हो गयी. खजौली थानाध्यक्ष ने सदर अस्पताल मधुबनी में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को
सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement