पुपरी : कृषि विज्ञान केंद्र में इग्नू द्वारा संचालित अध्ययन केंद्र पर शुक्रवार को सत्र जुलाई 2015 के छात्रों के बीच प्रेरणा सत्र का आयोजन किया गया. केंद्र के प्रभारी डॉ राम ईश्वर प्रसाद द्वारा सीओएफ एवं डीडीटी के पाठ्यक्रम पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब जैविक खेती का दौर आरंभ हो चुका है.
सीओएफ के छात्र इसकी विशेष जानकारी लेकर जैविक खेती में विशेषज्ञता हासिल करें. डीडीटी के छात्रों को दुग्ध प्रौद्योगिकी के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा लनर्स को अध्ययन के विभिन्न आयामों की जानकारी दी गयी. साथ हीं जनवरी 2016 सत्र में सीओएफ एवं सीपीएफ पाठ्यक्रम में नामांकन एक अक्तूबर से आरंभ होने की भी सूचना दी गयी. उक्त पाठ्यक्रम में ग्रामीण छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट नामांकन शुल्क में सरकार द्वारा अधिसूचित है. प्रेरणा सत्र में डॉ किंकर कुमार, सच्चिदानंद प्रसाद, राकेश कुमार, राघवेंद्र कुमार, रितेश कुमार, शशिभूषण झा, रवि कुमार, गौतम कुमार, पंकज कुमार, ओमप्रकाश उपस्थित थे.