360 लोगों पर धारा 307 की कार्रवाई
लदनियां : थाना परिसर में सोमवार को कोर्ट कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का आयोजन जयनगर के एसडीओ मो मुस्तफा अंसारी की देखरेख में किया गया.
इसमें 307 के तहत नामित लोगों से बांड पेपर भराकर जमानत दी गयी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष पंकज आनंद ने दी. विदित हो कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए प्रखंड की प्राय: सभी पंचायतों के 360 लागों पर धारा 307 के तहत कार्रवाई की गयी है.