दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक
Advertisement
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी दुर्गा पूजा: डीएम
दुर्गा पूजा व मुहर्रम को लेकर विधि व्यवस्था की बैठक निर्धारित रूट से ही होगा विसर्जन मधुबनी : बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 के पांच चरण में होने वाले चुनाव के दौरान दुर्गा पूजा व मुहर्रम जैसे पर्व के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. त्योहार को लेकर जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण की […]
निर्धारित रूट से ही होगा विसर्जन
मधुबनी : बिहार विधान सभा निर्वाचन 2015 के पांच चरण में होने वाले चुनाव के दौरान दुर्गा पूजा व मुहर्रम जैसे पर्व के आयोजन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.
त्योहार को लेकर जिला पदाधिकारी कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में बैठक की.
इसमें डीएम ने कहा कि कड़ी सुरक्षा में जिले में त्योहारों को संपन्न कराया जायेगा. किसी भी प्रकार की कोताही दुर्गा पूजा व मुहर्रम में बरदाश्त नहीं की जायेगी.
डीएम ने कहा कि बगैर लाइसेंस के एक भी पूजा पंडाल का निर्माण नहीं होगा. पूजा से पूर्व थाना, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर शांति समिति की बैठक आयोजित की जायेगी. इसमें समाज के गण्यमान्य व्यक्ति, पूजा पंडाल संचालक, प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी रहेगी.
डीएम ने कहा कि प्रखंड स्तर पर गांवों में होने वाले दुर्गा पूजा की समिति की सूची तैयार की जायेगी. पूजा में पूजा संचालकों को लाइसेंस प्राप्त करना होगा. लाइसेंस के लिए विहित फार्म में डीजे संचालकों, पूजा समिति के पद धारकों की विवरणी समिति के सदस्यों का विवरण, प्रतिमा स्थापना स्थल का ब्योरा, प्रतिमा विसर्जन की विवरणी सहित पूजा पंडाल से संबंधित अन्य सभी विवरणी लाइसेंस के प्रपत्र में देना होगा.
डीएम श्री नारायण ने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन पूर्व निर्धारित रूट के अनुसार ही होगा. उच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार पूजा पंडाल में रात 10 से सुबह छह बजे तक ध्वनि विस्तारक यंत्र बंद रहेगा.
पूजा पंडाल से उत्तेजक भाषण अथवा किसी भी राजनीतिक दल का प्रचार प्रसार नहीं होगा. मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार प्रसार पंडाल संचालक कर सकते हैं.
पुलिस अधीक्षक अख्तर हुसैन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि दुर्गा पूजा व मोहर्रम में पुलिस कर्मी दायित्व का निर्वहन सही ढंग से करेंगे. इसके लिए पुलिस कर्मी सघन गश्त करेंगे. बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, जयनगर, फुलपरास व बेनीपट्टी के एसडीएम, एसडीपीओ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement