खजौली : थाना क्षेत्र के ठांहर रेलवे गुमटी चौक पर मंगलवार सुबह खजौली एसएसफसी का चावल लदा ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से पलट गया. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है.
ट्रक ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये. घटना स्थल पर ट्रक ड्राइवर ने बताया कि लहेरिया सराय रेल रैक प्वाइंट से चावल लोड कर एसएफसी खजौली जा रहा था. इसी बीच ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से गाड़ी आम के पेड़ से टकरा कर पानी में पलट गयी.
ट्रक ड्राइवर ने बताया कि इस गाड़ी पर तीन सौ तीस बोरा चावल लदा था. जो करीब दो सौ बोरा चावल पानी में गिर जाने से बरबाद हो गया है. एसएफसी खजौली के एजीएम सुनील कुमार झा ने बताया कि ट्रक पर लदे तीन सौ तीस बोरा चावल पानी में जाने से चावल बरबाद हो गया है. इसकी सूचना तत्काल जिला एसएफसी गोदाम मैनेजर एवं संवेदक को सूचना दे दी गयी है.