मधुबनी : शहर के गांधी चौक स्थित द कंपेटीटिव जोन में गांधी जयंती के अवसर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के शुरुआत में गांधी जी के प्रतिमा पर संस्था के निदेशक मनोज कुमार सहित सभी छात्रों ने माल्यार्पण कर किया.
प्रतियोगिता में संस्था के कुल 500 छात्रों ने भाग लिया. इसमें सफलता 71 छात्रों को मिली. मौके पर निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की दिशा निर्देश से यहां शत प्रतिशत सफलता मिलती है.
उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि आगे भी संस्थान के छात्र विभिन्न प्रतियोगिता में सफल होंगे. कहा कि हमें गांधी जी के विचार को अपनाना चाहिए. छात्र को जीवन में सत्य और अहिंसा को अपनाना चाहिए और न्याय पर चलना चाहिये. जिससे सफलता मिलेगी.
कार्यक्रम में सभी सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर चंदन कुमार, गोपाल कुमार, मनीष कुमार, पूजा कुमारी, नंदनी कुमारी, शितल कुमार, देवेंद्र कुमार व विष्णु कुमार उपस्थित थे.