घंटों तक लोगों ने जाम रखी सड़क
मधवापुर (मधुबनी) : साहरघाट थाना के पकड़साम गांव के समीप एसएच 75 पर गुरूवार की दोपहर एक बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. इसमें बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद गुस्साये लोगों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया और हंगामा किया. इस दौरान जाम हटाने गयी पुलिस पर लोगों ने हमला बोल दिया और साहरघाट थाना के दारोगा नवीन सिंह की पिटाई की. इन्हें छुड़ाने की कोशिश क र रहे पुलिस बल को लोगों ने खदेड़ दिया.
बाद में दारोगा समेत सभी को बंधक बना लिया था. सूचना पर पहुंचे मधवापुर के बीडीओ एस राय व सीओ को भी लोगों खदेड़ कर पकड़ने की कोशिश की. पर ये दोनों मौके से तत्काल भागने में सफल रहे. इस दौरान पुलिस व सड़क जाम कर रहे लोगों के बीच कई बार भागमभाग हुई.
बाद में बेनीपट्टी डीएसपी निर्मला कुमारी के निर्देश पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के बीच बंधक बने पुलिस कर्मियों को छुड़ाया. देर शाम पुलिस व प्रशासन के समझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये ले जाया गया. डीएसपी निर्मला कुमारी ने बताया है कि घटना के बाद लोग गुस्से में थे. कुछ देर के लिये पुलिस कर्मियों को घेर लिया था.