Advertisement
यामू के समर्थन में गांव के 200 लोग अनशन पर
अंधराठाढ़ी : रखबारी गांव में विगत चार दिनों से न्याय के आस में अनशन पर बैठी यामू का धरना अब तूल पकड़ता जा रहा है. अनशन के चौथे दिन रखबारी गांव के करीब 200 महिला व पुरुष भी यामू के समर्थन में अनशन पर बैठ गयी है. इन लोगों का कहना है कि जब तक […]
अंधराठाढ़ी : रखबारी गांव में विगत चार दिनों से न्याय के आस में अनशन पर बैठी यामू का धरना अब तूल पकड़ता जा रहा है. अनशन के चौथे दिन रखबारी गांव के करीब 200 महिला व पुरुष भी यामू के समर्थन में अनशन पर बैठ गयी है.
इन लोगों का कहना है कि जब तक यामू का प्रेमी राजीव व उसके परिजन गांव आकर उसको नहीं अपनाते हैं गांव के लोग भी अनशन पर बैठे रहेंगे. अनशन के चौथे दिन सोमवार की सुबह से ही गांव के लोगों में यामू के अनशन को लेकर सुगबुगाहट होने लगी थी. देखते ही देखते गांव की महिलाएं अपने घरों से निकल कर काम काज छोड़ यामू के समर्थन में अनशन स्थल पर आ गयी.
इन महिलाओं ने एक साथ यामू को न्याय दिलाने के लिये अनशन शुरू कर दिया है. महिलाओं के अनशन स्थल पर आते ही गांव के पुरुष भी आ गये. लोगों में राजीव व उसके परिजनों के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. वहीं, सरपंच सत्यनारायण मंडल का अनशन भी दूसरे दिन जारी रहा.
उधर, प्रशासन व आम लोगों के बढ़ते दबाव को देखते हुए यामू के प्रेमी राजीव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. जहां से उसे मंडलकारा रामपट्टी भेज दिया गया है. राजीव ने सोमवार को एसडीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. इस दौरान राजीव ने एक बार फिर कहा है कि वह अनशनकारी यामू को जानता तक नहीं. वह खाद व्यवसायी है.
यामू के बहनोई से कुछ माह पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इस कारण यामू ने षड्यंत्र कर अपने आपको राजीव के साथ विवाह करने की बात बताते हुए अनशन पर बैठ गयी है. यामू के साथ रखबारी गांव के 200 महिलाओं के अनशन पर बैठने से पुलिस सकते में है. इधर राजीव के परिजन अभी भी गांव से फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement