21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्रहीन विद्यालय व बाल गृह के बच्चों की होगी स्वास्थ्य जांच

मधुबनी : अब स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग से जुड़े संस्थान आश्रय गृह, बाल गृह, नेत्रहीन विद्यालय, मूक-बधिर विद्यालय, पालना घर एवं अन्य संस्थाओं के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच करेगी. चलंत चिकित्सा दल ऐसे संस्थानों में पहुंच बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेगी. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी एवं सरकारी […]

मधुबनी : अब स्वास्थ्य विभाग समाज कल्याण विभाग से जुड़े संस्थान आश्रय गृह, बाल गृह, नेत्रहीन विद्यालय, मूक-बधिर विद्यालय, पालना घर एवं अन्य संस्थाओं के बच्चों की भी स्वास्थ्य जांच करेगी.
चलंत चिकित्सा दल ऐसे संस्थानों में पहुंच बच्चों की स्वास्थ्य जांच करेगी. गौरतलब हो कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़े बच्चों की स्वास्थ्य जांच कर स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया जाता है.
समाज कल्याण विभाग के तहत समाज के पिछड़े, असुरक्षित एवं नि:शक्त बच्चों के पुनर्वास एवं विकास के लिए विभिन्न संस्थाएं और विशेष विद्यालय चलाये जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ऐसी संस्थाओं व विद्यालयों से जुड़े बच्चों को भी इस कार्यक्रम के तहत समाहित करते हुए स्वास्थ्य जांच का लाभ देने का निर्णय लिया है.
राज्य स्वास्थ्य समिति के अपर कार्यपालक निदेशक राहुल कुमार ने सिविल सजर्न को इस संबंध में जिला स्तर पर समाज कल्याण विभाग की इकाई से समन्वय स्थापित कर चलंत चिकित्सा दलों को स्वास्थ्य जांच करने के लिए निर्देशित करने को कहा है. डीपीएम दयानिधि ने बताया कि डीएमइओ को संबंधित संस्थानों में बच्चों की स्वास्थ्य जांच चलंत चिकित्सा दल की ओर से कराने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें