Advertisement
साइंस ड्रामा में आगे रहा झंझारपुर
वाटसन हाइस्कूल के हॉल में हुई जिलास्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता मधुबनी : नाटक समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाती है. खासकर साइंस ड्रामा छात्र छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति अभिरुचि पैदा करती है. उक्त बातें बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक संतोष कुमार मिश्र चुन्नू ने वाटसन हाइस्कूल के हॉल में आयोजित […]
वाटसन हाइस्कूल के हॉल में हुई जिलास्तरीय विज्ञान नाटक प्रतियोगिता
मधुबनी : नाटक समाज को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाती है. खासकर साइंस ड्रामा छात्र छात्राओं में विज्ञान विषय के प्रति अभिरुचि पैदा करती है.
उक्त बातें बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक संतोष कुमार मिश्र चुन्नू ने वाटसन हाइस्कूल के हॉल में आयोजित जिला स्तरीय साइंस ड्रामा के अवसर पर विज्ञान के शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कही. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला संभाग प्रभारी पंकज कुमार चौधरी ने कहा कि प्रतियोगिता में चयनित टीम 23 जुलाई को दरभंगा प्रमंडल स्तर पर साइंस ड्रामा में भाग लेगी. डीपीओ रामाश्रय प्रसाद ने अंधविश्वास मिटाने में विज्ञान की भूमिका की सराहना की.
प्लस टू पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं ने कुपोषण और एनीमिया पर आधारित साइंस ड्रामा प्रस्तुत किया. इसे काफी सराहा गया. नव पदस्थापित हेडमास्टर काशी नाथ झा किरण के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में इस नाटक के कलाकारों ने जमकर तालियां बटोरी.
डॉक्टर की भूमिका में लक्ष्मी कुमारी नामक छात्र ने बखूबी अपना रोल निभाया. पैथोलोजिस्ट की भूमिका में छात्र पार्वती कुमारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया. मरीज के रोल में छात्र स्फूर्ति झा ने लोगों के मन पर अमिट छाप छोड़ी .
अन्य नाटक के कलाकार साक्षी प्रिया, आभा कुमारी, मनीषा कुमारी, भारती कुमारी ने ड्रामा को जीवंत बना डाला. प्रतियोगिता में जिला स्तर पर इस टीम को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया. परिणाम आते ही प्रधानाध्यापक काशी नाथ झा किरण ने टीम में शामिल शिक्षक शिक्षिकाओं को उनकी सफलता के लिये बधाई दी. अन्य स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा किया गया साइंस ड्रामा भी काफी सराहनीय रहा.
वाटसन स्कूल, शंभुआर स्कूलों के छात्र छात्राओं ने नाटक में अपनी अपनी भूमिका अदा की. इस अवसर पर वाटसन हाई स्कूल के हेडमास्टर राम कृष्ण मिश्र उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि साइंस ड्रामा प्रतियोगिता से छात्र छात्राओं में प्रतिभा विकसित होती है. नाटक में भाग लेने वाली सभी छात्राएं कक्षा दस की छात्र थी. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मिलने पर पार्वती लक्ष्मी कन्या उच्च विद्यालय की छात्राएं खुशी से झूम उठी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement